भाजपा नेता के समर्थक को बागी ने थप्पड़ जड़ा; VIDEO:पार्टी लीडर का आरोप- गालियां दी, बोतल फेंक कर मारी
भाजपा नेता के समर्थक को बागी ने थप्पड़ जड़ा; VIDEO:पार्टी लीडर का आरोप- गालियां दी, बोतल फेंक कर मारी
बांसवाड़ा : विधानसभा चुनाव-2023 में बागीदौरा से बीजेपी प्रत्याशी रहीं कृष्णा कटारा और पार्टी के बागी नेता खेमराज गरासिया में विवाद हो गया। मंच से संबोधन करने को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई। इसमें गुस्साए गरासिया ने एक कार्यकर्ता को थप्पड़ जड़ दिया। वहीं, इस मामले को लेकर कृष्णा कटारा ने गरासिया पर बोतल फेंक कर मारने और अपशब्द कहने के आरोप लगाए हैं।
मामला रविवार दोपहर 3:30 बजे बांसवाड़ा में बागीदौरा विधानसभा क्षेत्र के आनंदपुरी में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का है।

बोतल मारने और गाली-गलौज करने के आरोप
आनंदपुरी थाना SHO कपिल पाटीदार ने बताया- भाजपा की कृष्णा कटारा ने रिपोर्ट दी है। इसमें उन्होंने कहा है कि विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर में मंच से संबोधन के दौरान खेमराज गरासिया ने मुझे अपशब्द कहे और कार्यक्रम से चले जाने को कहा। इसके बाद बहस के बीच मुझ पर पानी की बोतल भी फेंक कर मारी। गरासिया के बेटे कुलदीप और उसके साथी अरविंद ने भी मेरे साथ बदतमीजी की।
कृष्णा कटारा ने लज्जा भंग करने और जानलेवा हमला करने के आरोप लगाए हैं। रिपोर्ट के अनुसार आगे की कार्रवाई की जा रही है।

आक्रोशित हो गए, बाेतल फेंक कर मारी
कृष्णा कटारा ने कहा- मैं शिविर को संबोधित कर रही थी। हमसे इस शिविर में प्रधानमंत्री के निर्देशानुसार लाभार्थियों की बातों को सुनने के लिए कहा गया है। किसी के व्यक्तिगत मामले को लेकर यहां बात नहीं की। बस, इतना बोलते ही खेमराज आक्रोशित हो गए। अपशब्द कहे और बोतल फेंक कर मारी।
भाजपा नेता हकरू मईड़ा ने कहा- ऐसा कोई बड़ा विवाद नहीं था। दोनों के बीच बतौर वक्ता संबोधन को लेकर विवाद हुआ था। मैं बीच-बचाव कर रहा था, मुझे भी धक्का लगा।
टिकट नहीं मिलने से नाराज हुए थे गरासिया
खेमराज गरासिया बागीदौरा विधानसभा सीट से भाजपा के टिकट के दावेदार थे, लेकिन दो चुनाव लगातार हारने के कारण उन्हें टिकट नहीं मिला। पार्टी ने कृष्णा कटारा को टिकट दिया था, जो हालांकि चुनाव हार गईं। टिकट नहीं मिलने पर खेमराज बागी हो गए और भारत आदिवासी पार्टी (BAP) से टिकट की मांग की, लेकिन नहीं मिला। बाद में उन्होंने जयस पार्टी से नामांकन भरा था। लेकिन, भाजपा नेताओं की समझाइश पर उन्होंने नाम वापस ले लिया था।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1796238


