Know about Geetaben Rabari whose bhajan praised by pm modi: अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है। श्री राम के स्वागत में कई सिंगर्स के भजन यूट्यूब और सोशल मीडिया पर खूब पसंद किए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इन गानों को गुनगुना रहे हैं और सोशल मीडिया एक्स पर ट्विट कर के लोगों को उन गानों के बारे में बता रहे हैं। आज पीएम ने गुजरात की लोकगायिका गीताबेन रबारी का स्वागत गीत शेयर किया है।
पीएम ने गीत शेयर कर कहा प्राण प्रतिष्ठा का बेसब्री से इंतजार
पीएम ने गीत को शेयर करते हुए लिखा प्रभु श्री राम के दिव्य-भव्य मंदिर में राम लला के आगमन का सालों का इंतजार खत्म होने वाला है। देशभर के लोग रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। श्री राम के स्वागत में गीताबेन रबारी जी का ये भजन भाव विभोर करने वाला है।
गुजरात की लोकगायिका गीताबेन रबारी के गीत ‘श्री राम घर आए हैं’ को रिलीज के 6 दिनों के बाद ही 8 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं अब प्रधानमंत्री के शेयर करने के बाद ये गाना सोशल मीडिया पर खूब सुना जा रहा है।
अयोध्या में प्रभु श्री राम के दिव्य-भव्य मंदिर में राम लला के आगमन का इंतजार खत्म होने वाला है। देशभर के मेरे परिवारजनों को उनकी प्राण-प्रतिष्ठा की बेसब्री से प्रतीक्षा है। उनके स्वागत में गीताबेन रबारी जी का ये भजन भावविभोर करने वाला है। #ShriRamBhajanhttps://t.co/ctWYhcPM4h
— Narendra Modi (@narendramodi) January 7, 2024
कौन हैं गीताबेन रबारी
गीताबेन रबारी गुजरात की फेमस लोकगायिका हैं। बचपन से ही उन्हें गाने का शौक था। उन्होंने 12 साल की उम्र से लेकगीत गाना शुरू कर दिया था। गीता के परिवार बहुत साधारण है। उनके पिता सामान ढोने का काम किया करते थे।
#WATCH | Gujarat | Folk singer Geeta Rabari sings a few lines from her song 'Shree Ram Ghar Aaye'.
Prime Minister Narendra Modi posted the song on social media platform 'X', with words of appreciation pic.twitter.com/7rmQgvHHpV
— ANI (@ANI) January 7, 2024
यूट्यूब पर 1.77 मीलियन लोग करते हैं गीताबेन को फॉलो
गीताबेन ने अपने करियर की शुरुआता गांव के मेले में स्टेज परफॉर्मेंस देकर की थी। इसके बाद वो आस-पास के गांव में स्टेज प्रोग्राम करने लगीं। गीताबेन अपने गीतों के जरिए धीरे-धीरे फेमस होती गई। आज वो गुजरात की सफल लोकगायक हैं। यूट्यूब पर उन्हें करीब 1.77 मीलियन लोग फॉलो करते हैं।
गीताबेन के कार्यक्रम विदेशों में भी होते हैं। वो यूके समेत कई देशों में कार्यक्रम कर चुकती हैं। नवरात्रों में उन्हें कई खास कार्यक्रम में आमंत्रित किया जाता है।
गौरतलब है कि 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें पीएम मोदी, राज्यों के मुख्यमंत्री समेत कई गणमान्य लोगों को आमंत्रित किया गया है। पीएम मोदी ने लोगों से 22 जनवरी को ‘श्री राम ज्योति’ जलाने का आग्रह किया है।