[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पानी के संकट को लेकर पिलानी में बैठक:मुख्यमंत्री के नाम हस्ताक्षर अभियान का जल्द आगाज करने का निर्णय


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़पिलानीराजस्थानराज्य

पानी के संकट को लेकर पिलानी में बैठक:मुख्यमंत्री के नाम हस्ताक्षर अभियान का जल्द आगाज करने का निर्णय

पानी के संकट को लेकर पिलानी में बैठक:मुख्यमंत्री के नाम हस्ताक्षर अभियान का जल्द आगाज करने का निर्णय

पिलानी : पिलानी क्षेत्र में गहराते जल संकट के निवारण के लिए मुख्यमंत्री के नाम हस्ताक्षर अभियान का आगाज जल्द होगा। पार्षद राजकुमार नायक के नेतृत्व में आज अग्रसेन भवन में कस्बे के लोगों की बैठक हुई। बैठक में पिलानी क्षेत्र में पीने के पानी को लेकर गहराते विकराल जल संकट की समस्या पर चर्चा की गई।

पार्षद राजकुमार नायक ने बताया कि पिछले कई वर्षों से कस्बे के लोगों की इस समस्या पर सिर्फ बातें हो रही है, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं हुआ। पिलानी में सैकड़ों ट्यूबवेल है लेकिन सुचारू रूप से महज 25-30 ही ट्यूबवेल काम कर रहे हैं। आम जनता को रातों को जग कर पानी की व्यवस्था में भटकना पड़ता है, लेकिन स्थाई समाधान नहीं हो पाया है।

बैठक में शामिल सभी प्रबुद्धजनों ने अपने विचार रखे और निर्णय लिया गया कि स्थानीय स्तर पर इस समस्या के समाधान के लिए किए गए प्रयासों का आज तक कोई रिजल्ट नहीं निकला। इसलिए अब मुख्यमंत्री के नाम पूरी पिलानी में हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा। अभियान के बाद कस्बे की दोनों नगरपालिकाओं के सभी वार्डों के निवासियों के हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन को पिलानी से जयपुर तक पैदल यात्रा कर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को सौंपा जाएगा। मुख्यमंत्री को पिलानी कस्बे में व्याप्त जल संकट की विकट स्थिति से अवगत कराया जाएगा।

पार्षद राजकुमार नायक ने बताया कि हस्ताक्षर अभियान में पिलानी के एनजीओ और शिक्षण संस्थाओं का भी सहयोग लिया जाएगा। सभी वार्डों में पार्षद के सहयोग से हस्ताक्षर करवाए जाएंगे। जल्द ही पिलानी में जल संघर्ष समिति का गठन भी किया जाएगा।

ये रहे मौजूद

बैठक में मूर्तीकार मातुराम, जगदीश प्रसाद जोशी, संत कुमार चावला, अनिल कुल्हार, पार्षद विशाल नायक, रामस्वरूप कुमावत, शंकर दहिया, सुशील कुमावत, लक्ष्मण सिंह भाटी, सांवर मल डगला, डीपी लाम्बा, संतोष सैनी, मोहम्मद इकबाल, बजरंग आलड़िया, पवन कुमार शर्मा, बिशन नायक, ओमप्रकाश बोयत, लोकेश डाडा, मंथन चोटिया, मनीष चोटिया, संजय आलड़िया, रोहिताश्व निर्मल, सुशील सैनी, स्वदेश नायक शामिल हुए।

Related Articles