[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में आए पद्मविभूषण आए माशेलकर:3784 स्टूडेंट्स को दी गई डिग्री, कार्यक्रम में शरद विवेक सागर भी रहे मौजूद


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में आए पद्मविभूषण आए माशेलकर:3784 स्टूडेंट्स को दी गई डिग्री, कार्यक्रम में शरद विवेक सागर भी रहे मौजूद

जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में आए पद्मविभूषण आए माशेलकर:3784 स्टूडेंट्स को दी गई डिग्री, कार्यक्रम में शरद विवेक सागर भी रहे मौजूद

जयपुर : जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी में 7 वां दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया। इसमें 3784 स्टूडेंट्स को को मिली डिग्री प्रदान की गई। जिसमें 1381 फुल टाइम और 2403 डिस्टेंस एजुकेशन की डिग्री है। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पद्म विभूषण आर.ए. माशेलकर (चांसलर, आईसीटी, मुंबई और पूर्व महानिदेशक,सीएसआईआर) और अतिथि शरद विवेक सागर (प्रसिद्ध सामाजिक उद्यमी और संस्थापक और सीईओ, द डेक्सटेरिटी ग्लोबल ग्रुप) मौजूद रहे। समारोह की शुरुआत वाइस चांसलर विक्टर गंभीर, चीफ गेस्ट आर.ए. माशेलकर और गेस्ट ऑफ ऑनर शरद विवेक सागर की ओर से द्वीप प्रज्वलित करके हुई। कार्यक्रम में मौजूद 1400 स्टूडेंट्स को अतिथियों ने डिग्री प्रदान की। जिसमे 26 गिल्ड,13 सिल्वर और 12 ब्रोंज मेडल शामिल रहे।

समारोह की शुरुआत वाइस चांसलर विक्टर गंभीर, चीफ गेस्ट आर.ए. माशेलकर और गेस्ट ऑफ ऑनर शरद विवेक सागर की ओर से द्वीप प्रज्वलित करके हुई।
समारोह की शुरुआत वाइस चांसलर विक्टर गंभीर, चीफ गेस्ट आर.ए. माशेलकर और गेस्ट ऑफ ऑनर शरद विवेक सागर की ओर से द्वीप प्रज्वलित करके हुई।

समारोह में 11 शोध की उपाधि (PhD) और 1 ऑनरेरी शोध उपाधि मुख्य अतिथि पद्म विभूषण आर.ए. माशेलकर को परम्परागत और भव्य समारोह में दी गई डिग्री। इस दौरान देश विदेश से बच्चो के अभिभावक उनका हौसला बढ़ाने जेईसीआरसी कैम्पस पहुंचे। समारोह का मुख्य आकर्षक दीक्षांत परेड रही, जिसमें छात्र रोब पहनकर और दीक्षांत कैप लगाकर चहक रहे थे। ऐसे माहौल में अपने पुत्र पुत्री को मार्च करते देख परिजन भावुक हो उठे। इसी दौरान पद्म विभूषण आर.ए. माशेलकर ने ग्रेजुएट्स और उनके अभिभावकों को बधाई दी और कहा की यहां से आपके सुनहरे भविष्य की शुरुआत होती है।

कार्यक्रम में मौजूद 1400 स्टूडेंट्स को अतिथियों ने डिग्री प्रदान की। जिसमे 26 गिल्ड,13 सिल्वर और 12 ब्रोंज मेडल शामिल रहे।
कार्यक्रम में मौजूद 1400 स्टूडेंट्स को अतिथियों ने डिग्री प्रदान की। जिसमे 26 गिल्ड,13 सिल्वर और 12 ब्रोंज मेडल शामिल रहे।

साथ ही उन्होंने कहा की यूनिवर्सिटी इंटीग्रेशन, इनोवेशन, रिसर्च और इंट्रप्रेनयोरशिप के क्षेत्र में काफी अच्छा काम कर रही हैं। उन्होंने कहा की सबसे पावरफुल इक्वेशन है “E=F” यानी एजुकेशन इस इक्वल टु फ्यूचर। उन्होंने विद्यार्थियों को कहा की आपने अपनी शुरुवात जहां से की वोह कभी न भूले और आपका बेस्ट गुरु आपकी आखिरी असफलता है। इसी के साथ गेस्ट ऑफ ऑनर शरद विवेक सागर ने कहा की जब युवा अपने एकेडमिक सफर को देश के सफर से मिलाकर चलते है तब ही गांधी और अंबेडकर जैसे प्रतिभावान लोग देश को मिलते है।

इस दौरान देश विदेश से बच्चो के अभिभावक उनका हौसला बढ़ाने जेईसीआरसी कैम्पस पहुंचे।
इस दौरान देश विदेश से बच्चो के अभिभावक उनका हौसला बढ़ाने जेईसीआरसी कैम्पस पहुंचे।

साथ ही उन्होंने बच्चो को शुभकामनाएं देते हुए कहा की अपने लोकल लोगो के लिए लोकल रोल मॉडल बने। चेयरपर्सन,जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी ओ.पी अग्रवाल ने बताया की इस बार 3784 डिग्रियां बच्चो को मिली, जो अब तक का सबसे ज्यादा आंकड़ा है, साथ ही उन्होंने बच्चो और उनके माता पिता को उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। वाइस चांसलर, जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी, प्रो. विक्टर गंभीर ने इस साल का एकेडमिक रिकार्ड बताया और कहा की अबतक 10235 विद्यार्थियो को इंटर्नशिप ऑफर हो चुकी है, और 2 पेटेंट भी बच्चो ने अपने नाम पर ग्रांट करवाया है।

Related Articles