[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चिन्मयी गोपाल होंगी झुंझुनूं की नई कलेक्टर, चंदन दुबे होंगे एडीएम


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

चिन्मयी गोपाल होंगी झुंझुनूं की नई कलेक्टर, चंदन दुबे होंगे एडीएम

चिन्मयी गोपाल होंगी झुंझुनूं की नई कलेक्टर, चंदन दुबे होंगे एडीएम

झुंझुनूं : कार्मिक विभाग ने देर रात आईएएस और आरएएस अ अधिकारियों की तबादला सूची जारी की है। जिसमें जिला कलेक्टर, एडीएम के साथ तीन उपखंड अधिकारियों के तबादले हुए है। जिला कलेक्टर बचनेश अग्रवाल को संयुक्त शासन सचिव जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग व मिशन निदेशक जल जीवन मिशन के पद पर लगाया गया है। जबकि ग्रामीण अकृषि क्षेत्र विकास अभिकरण (रूडा) जयपुर की एमडी चिन्मयी गोपाल को झुंझुनूं कलेक्टर लगाया गया है। 2014 की आईएएस चिन्मयी गोपाल इससे पहले टोंक कलेक्टर रह चुकी है। टोंक में उनके काम की काफी तारीफ हुई थी। वे कार्यालय में बैठकर आंकड़ों पर विश्वास करने की बजाय धरातल तक पहुंचकर हकीकत जानने के लिए पहचानी जाती है।

दूसरे प्रयास में बनीं आईएएस
बता दें कि टोंक जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल मूलरूप से दक्षिण दिल्ली की रहने वाली हैं। साल 2014 कैडर की आईएएस हैं। 17 अगस्त 1984 को जन्मी चिन्मयी गोपाल ने यूपीएससी के अपने दूसरे प्रयास में 16वीं रैंक हासिल की थी। ये टोंक से पहले भीलवाड़ा, रामगंज मंडी कोटा में एसडीएम के पद पर भी सेवाएं दे चुकी हैं। इन्होंने अर्थशास्त्र में एमए कर रखा है।

इधर, एडीएम मुरारीलाल शर्मा को भी अलवर लगाया गया है। जबकि उनकी जगह शाहपुरा एडीएम चंदन दुबे लेंगे। इसके अलावा नवलगढ़, मलसीसर, बुहाना एसडीएम का भी तबादला किया गया है। नवलगढ़ एसडीएम सुमन सोनल को सुमेरी सलंबूर लगाया गया है। उनकी जगह धोरीमन्ना में पदस्थापित लाखाराम लेंगे। तो वहीं मलसीसर एसडीएम हवाईसिंह यादव को जयपुर शहर उत्तर के पद पर स्थानान्तरण किया गया है। उनकी जगह भीलवाड़ा के एसडीएम राजेश सुवालका लेंगे। वहीं बुहाना एसडीएम सुनिल चौहान को तबादला किशनगढ़ अजमेर किया गया है। उनकी जगह जैसलमेर एसडीएम जगदीश आशियां लेंगे। माना जा रहा है कि अभी और भी आईएएस और आरएएस अधिकारियों की तबादला सूची आएगी। वहीं आईपीएस और आरपीएस के भी तबादले होंगे।

Related Articles