शीतलहर के चलते अब स्कूलों में 10 जनवरी तक अवकाश, जिला कलेक्टर ने जारी किए आदेश
शीतलहर के चलते अब स्कूलों में 10 जनवरी तक अवकाश, जिला कलेक्टर ने जारी किए आदेश

झुंझुनूं : जिले में शीतलहर एवं ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन ने कक्षा आठवीं तक के बच्चों की सरकारी व निजी स्कूल की छुट्टियां 10 जनवरी तक बढ़ा दी है। जिला कलेक्टर बचनेस अग्रवाल ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। जिला कलेक्टर ने बताया कि आगामी दिनों में सर्दी का प्रकोप बढ़ने और शीत लहर की संभावना है।
ऐसे में 6 जनवरी से 10 जनवरी तक आठवीं तक की कक्षाओं का अवकाश घोषित किया जाता है। शिक्षकों और अन्य संचालित परीक्षाओं का समय यथावत रहेगा। यदि कोई निर्देशों की अवहेलना करता है तो उसके खिलाफ नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी।