अलीगढ़ थाना ASI घूस लेते गिरफ्तार:चालान पेश करने की एवज में थाने के बाहर 2 हजार लेते ACB ने पकड़ा
अलीगढ़ थाना ASI घूस लेते गिरफ्तार:चालान पेश करने की एवज में थाने के बाहर 2 हजार लेते ACB ने पकड़ा
टोंक : एसबी टोंक ने बुधवार शाम अलीगढ़ थाने के ASI रामलाल को दो हजार रूपए की रिश्वत के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी ASI ने यह रिश्वत थाने के बाहर फरियादी के साले के मुकदमे में चालान पेश करने की एवज में ली है। ACB उसके आवास और अन्य ठिकानों पर भी सर्च कर रही है। यह कार्रवाई देर शाम तक जारी थी। इस थाने में सात साल में यह ACB की चौथी कार्रवाई है। इस कार्रवाई से थाने में हड़कंप सा मच गया।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के ASP राजेश आर्य ने बताया कि अलीगढ़ क्षेत्र के रहने वाले फरियादी रेखराज मीणा ने कल शिकायत दी थी। उसमें बताया था कि उसके साले के खिलाफ अलीगढ़ थाने में जानलेवा हमले का मामला दर्ज है। उस मामले में वह (फरियादी का साला) करीब 25-26 दिनों से जेल में है। इस मामले का जांच अधिकारी आरोपी अलीगढ़ थाने का ASI रामलाल पुत्र सूजा राम जाट निवासी खुरेडी पुलिस थाना पीपलू हाल प्लाट नंबर 14 भगवती नगर कैप्टन कॉलोनी छावनी टोंक है।
ASI ने इस केस में चालान पेश करने के लिए फरियादी से दो हजार रुपये की डिमांड की लेकिन फरियादी ने रिश्वत देना उचित नहीं समझा और इसकी शिकायत उसने कल एसीबी से की। ACB टीम ने इसका सत्यापन करवाया तो फरियादी की शिकायत सही पाई गई। फिर आज प्लानिंग कर फरियादी को ASI को पांच-पांच सौ रुपये के चार नोट देकर थाने भेजा। शाम करीब चार बजे जैसे ही फरियादी ने ASI को थाने के बाहर रिश्वत दी तो इशारा पाकर ACB की टीम ने ASI को रंगे हाथों गिरफ्तार कर उसके कब्जे से रिश्वत के दो हजार रुपये बरामद कर लिए।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19





Total views : 2009986


