राइफल में पिलानी के प्रिंस ने जीता गोल्ड:पिस्टल इवेंट में हर्षिल ने जीता ब्रॉन्ज, पिलानी में खिलाड़ियों का किया सम्मान
राइफल में पिलानी के प्रिंस ने जीता गोल्ड:पिस्टल इवेंट में हर्षिल ने जीता ब्रॉन्ज, पिलानी में खिलाड़ियों का किया सम्मान

पिलानी : 67वीं नेशनल स्कूल गेम्स शूटिंग चैंपियनशिप, भोपाल में 27 दिसंबर से 1 जनवरी 2023 तक खेली गई। जिसमें राजस्थान का प्रतिनिधित्व करते हुए प्रिंस पूनिया पुत्र सूबेदार राजेंद्र पूनिया ने राइफल इवेंट में गोल्ड मेडल और हर्षिल शर्मा पुत्र शिक्षक प्रमोद शर्मा ने पिस्टल इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीते।
इसके अलावा उर्वी सिंह पुत्री एडवोकेट राजबीर सिंह फोगाट राइफल इवेंट मे सातवें स्थान पर रही। शूटर खिलाड़ियों का आज पिलानी में पंचवटी के पास स्थित थार शूटिंग स्पोर्ट्स अकादमी में स्वागत कर सम्मानित किया गया।

एकेडमी के अंतरराष्ट्रीय प्रमाणित कोच धर्मेंद्र डूडी व पूर्व आर्मी कोच नरेंद्र डूडी के पास ये खिलाड़ी लगातार 2 से 3 घंटे कठिन मेहनत कर रहे हैं। कोच डूडी ने बताया कि हमारे क्षेत्र के युवा पढ़ाई के साथ शूटिंग खेल में बहुत तेजी से आगे निकल रहे हैं । अभी हाल ही में 66वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप भोपाल व दिल्ली 2023 में खेली गई, जिसमें अपना बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए इंडिया टीम ट्रायल में 11 शूटर खिलाड़ियों का चयन हुआ है।
इन खिलाड़ियों का हुआ चयन
एकेडमी के शूटर खिलाड़ी दीपिका बांगड़वा, बिपाशा जाखड़, कंचन पूनिया, उर्वि फोगाट, प्रियंका श्योराण, प्रिंस पूनिया, हर्षिल शर्मा, क्रिस बांगड़वा, सोमांशु सांगवान, धनंजय भड़िया और तन्मय का टीम इंडिया ट्रायल के लिए चयन हुआ है। साथ ही 2 से 8 जनवरी तक आयोजित हो रहे नॉर्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी शूटिंग चैंपियनशिप कुरुक्षेत्र मे भी पिलानी के 3 खिलाड़ी प्रियंका श्योराण, अनु सैनी और अमित स्वामी खेल रहे हैं। खिलाड़ियों ने जीत और चयन का श्रेय अपने माता-पिता, कोच व शिक्षकों को दिया है।