झुंझुनूं के सूने मकान में चोरी:ताला तोड़कर लाखों रूपए के जेवरात समेत नगदी ले गए; परिवार के लोग जयपुर गए थे
झुंझुनूं के सूने मकान में चोरी:ताला तोड़कर लाखों रूपए के जेवरात समेत नगदी ले गए; परिवार के लोग जयपुर गए थे

झुंझुनूं : झुंझुनूं में चोरी की वारदात कम होने का नाम नहीं ले रही है। आए दिन चोरी की वारदात सामने आ रही है। चोरों ने शहर के दीनदयाल नगर में एक सूने मकान को निशाना बनाया है। यहां से हजारों रुपए की नगदी समेत सोने चांदी के जेवरात चुरा ले गए। वारदात के समय घर पर कोई नहीं था। परिवार के लोग किसी काम से जयपुर गए हुए थे। मकान के ताला लगा हुआ था। इस संबंध में वार्ड नं. 2 दीनदयाल नगर निवासी मनीषा पत्नी दिनेश कुमार ने कोतवाली थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। जिसमें बताया कि दीनदयाल नगर में उसका मकान है। 23 दिसंबर को मकान को ताला लगाकर अपने बेटे के साथ जयपुर गई थी।
जब वापस लौटे तो मकान का ताला टूटा मिला। अंदर जाकर देखा तो कमरे में रखा सामान बिखरा हुआ था। सामान चेक किया तो एक सोने का मंगलसूत्र, एक सोने की चैन, तीन जोड़ी पाजेब चांदी, 20 से 25 हजार रुपए कैश गायब थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।