घर में घुसकर मारपीट करने वालों पर कार्रवाई की मांग, ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन
पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर ग्रामीणों ने कहा कि आरोपी पक्ष के लोग पीड़ितों को धमका रहे हैं। सभी आरोपी बदमाश किस्म के हैं, आए दिन किसी न किसी के साथ मारपीट करते रहते हैं।

सवाई माधोपुर : सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय के नजदीकी शेरपुर गांव के दर्जन भर ग्रामीण मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर मारपीट के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। ग्रामीणों ने ज्ञापन में बताया कि सोमवार रात को गांव के उमर खान, साबिर, सत्तार, कलाम, कयूम और कालू आदि लोगों ने गांव के कमलेश माली के घर में घुसकर किराये से रह रहे जटवाड़ी खतौली निवासी पवन और गोलू के साथ मारपीट कर दी। उनके चिल्लाने की आवाज सुनकर कमलेश का बेटा रामलखन, बत्तीलाल और देवनारायण बीच बचाव करने आए तो आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की।
ग्रामीणों ने कहा कि आरोपी पक्ष के लोग पीड़ितों को धमका रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि सभी आरोपी बदमाश किस्म के हैं, आए दिन किसी न किसी के साथ मारपीट करते रहते हैं। ज्ञापन के जरिए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। उधर, पीड़ित पक्ष ने आरोपियों के खिलाफ कुंडेरा थाने में मारपीट का केस दर्ज करवाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।