एसएफआई ने नीमकाथाना में किया प्रदर्शन:फीस कम करवाने को लेकर प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन
एसएफआई ने नीमकाथाना में किया प्रदर्शन:फीस कम करवाने को लेकर प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन

नीमकाथाना : नीमकाथाना एसएनकेपी कॉलेज में सोमवार को छात्र संगठन एसएफआई ने शेखावाटी यूनिवर्सिटी द्वारा बढ़ाई गई फीस के विरोध में प्राचार्य संतोष वर्मा को कुलपति के नाम से ज्ञापन दिया। विद्यार्थियों ने फीस बढ़ाने के फैसले को वापस लेने की मांग की।
तहसील उपाध्यक्ष विजेंद्र ओला ने बताया कि शेखावाटी विश्वविद्यालय ने सेमेस्टर फर्स्ट की परीक्षा को लेकर शुल्क निर्धारित किया। जो कि पिछली परीक्षाओं से लगभग तीन गुना ज्यादा है, इससे स्टूडेंट्स पर आर्थिक बार पड़ेगा। ज्ञापन में बताया कि पिछले साल तक सेमेस्टर ना होने से स्टूडेंट्स के साल में केवल एक बार फीस लगती थी। इस बार दो सेमेस्टर कर दिए गए हैं। साथ ही शुल्क भी बढ़ा दिया गया है। जिससे स्टूडेंट्स को परेशानी होगी।
इस दौरान तहसील उपाध्यक्ष विजेंद्र ओला, हिमांशु टेलर, राहुल शर्मा, विकास कुमार, रिंकू रावत ,राहुल बोरान, साहिल कुरेशी, नितिन रावत और युवराज सहित अनेक विद्यार्थी मौजूद थे।