[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सात को पकड़ा, सूरजगढ पुलिस की कार्रवाई:अपराधिक तत्व अभियान के तहत पकड़ा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसूरजगढ़

सात को पकड़ा, सूरजगढ पुलिस की कार्रवाई:अपराधिक तत्व अभियान के तहत पकड़ा

सात को पकड़ा, सूरजगढ पुलिस की कार्रवाई:अपराधिक तत्व अभियान के तहत पकड़ा

सूरजगढ : अपराधिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत झुंझुनूं की सूरजगढ़ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सात जनों को गिरफ्तार किया है। इनमें कोई थाना क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर है तो किसी के खिलाफ आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस, सम्पत्ति संबंधी मामले दर्ज है।

थानाधिकारी भजनाराम नने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देश पर टीम गठित कर अलग अलग जगहों पर दबीश देकर विभिन्न मामलों में चालान शुदा सूरजगढ निवासी सीताराम पुत्र केदारमल, अमर सिंह पुत्र अर्जुनराम निवासी राठियां की ढाणी तन लोटिया रविन्द्र सिंह पुत्र गुलाब सिंह निवासी काकोड़ा, अशोक सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह निवासी अगवाना कलां, विक्की पुत्र राजकुमार निवासी झाझड़ियों की ढाणी तन काकोडा हाल आबाद सूरजगढ, रामफल पुत्र सन्त कुमार निवासी कुलोद कलां हाल वार्ड न. 06 सूरजगढ़ तथा सुरेश कुमार पुत्र श्योराम निवासी वार्ड न. 18 सूरजगढ़ को गिरफ्तार किया है।

Related Articles