[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

युवती को कुचलने वाले का गैंगस्टर रितिक बॉक्सर से संबंध:जी-क्लब पर फायरिंग के बाद हुई थी पूछताछ; पुलिस की अजमेर-हरियाणा में छापेमारी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
क्राइमजयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

युवती को कुचलने वाले का गैंगस्टर रितिक बॉक्सर से संबंध:जी-क्लब पर फायरिंग के बाद हुई थी पूछताछ; पुलिस की अजमेर-हरियाणा में छापेमारी

युवती को कुचलने वाले का गैंगस्टर रितिक बॉक्सर से संबंध:जी-क्लब पर फायरिंग के बाद हुई थी पूछताछ; पुलिस की अजमेर-हरियाणा में छापेमारी

जयपुर : राजधानी जयपुर में मंगलवार को सुबह 5:30 बजे मालवीय नगर में गिरधर मार्ग पर नशे में दोस्तों में विवाद हो गया। झगड़े के बाद एक युवक-युवती कार में बैठ गए। दूसरे युवक-युवती पैदल जाने लगे। इसी दौरान कार सवार युवक ने दोनों पर गाड़ी चढ़ा दी। युवती की कुचलने से मौत हो गई, जबकि युवक घायल हो गया। मरने वाली युवती उमा मध्यप्रदेश के नीमच की रहने वाली थी और जयपुर में इवेंट का काम करती थी। घायल राजकुमार जाट निवासी झुंझुनूं ने हरियाणा के मंगेश पर जवाहर सर्किल थाने में हत्या और हत्या के प्रयास का केस दर्ज कराया है।

एसएसओ दलबीर सिंह ने बताया कि उमा और साथ में काम करने वाले राजकुमार सोमवार रात गिरधर मार्ग पर होटल एवरलैंड आए थे। राजकुमार किराए पर होटल चलाता है। उनका परिचित मानसरोवर निवासी मंगेश अरोड़ा और उसकी महिला मित्र भी रेस्टोरेंट में आ गए। नशे में मंगेश ने उमा से अभद्रता की तो राजकुमार ने रोका। सुबह उमा ने जाने के लिए कैब बुक की तो मंगेश ने फिर अभद्रता की। इस दौरान बेसबॉल बैट से कैब का शीशा तोड़ दिया। इसके बाद मंगेश ने उमा और राजकुमार पर कार चढ़ा दी। उमा की कार के नीचे आने से मौत हो गई। हत्या के बाद आरोपी फरार हो गया था।

पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए एक दर्जन टीमें बनाई हैं, जो जयपुर, अजमेर, हरियाणा में छापेमारी कर रही हैं। साथ ही आरोपी मंगेश और उसके साथ भागी युवती के मोबाइलों की कॉल डिटेल, लोकेशन के आधार पर कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रहे हैं। पुलिस को आरोपी मंगेश अजमेर की तरफ भागने के इनपुट मिले हैं।

होटल से बाहर निकलने के बाद सड़क पर चारों युवक-युवती झगड़ने लगे। इसके बाद आरोपी ने युवक-युवती पर गाड़ी चढ़ा दी।
होटल से बाहर निकलने के बाद सड़क पर चारों युवक-युवती झगड़ने लगे। इसके बाद आरोपी ने युवक-युवती पर गाड़ी चढ़ा दी।

आरोपी मंगेश का गैंगस्टर रितिक बॉक्सर से संबंध
सूत्रों के अनुसार आरोपी मंगेश अरोड़ा का संबंध दिसंबर 2022 में जी-क्लब पर हुई फायरिंग के मास्टरमाइंड रितिक बॉक्सर से रह चुका है। उस वक्त भी पुलिस ने मंगेश से पूछताछ की थी। मंगेश मूलतः हरियाणा का रहने वाला है। वह मानसरोवर के मध्यम मार्ग पर कपड़े का शोरूम चलाता है। घायल राजकुमार और मंगेश की मुलाकात एक रेस्टोरेंट बार में हुई थी। राजकुमार ही बार का मैनेजमेंट संभालता है। पुलिस जांच में सामने आया है कि राजकुमार, मृतका उमा, मंगेश और उसकी दोस्त रात में किसी दूसरे क्लब में बर्थडे पार्टी से लौटे थे।

कार को बैक कर स्पीड में युवती-युवक पर चढ़ाया
एवरलैंड होटल के सामने रेस्टोरेंट के सीसीटीवी फुटेज में सामने आया कि आरोपी मंगेश ने होटल के सामने खड़ी कार को स्टार्ट कर पहले पीछे लिया। इसके बाद तेज स्पीड में उमा और राजकुमार के ऊपर चढ़ा दिया।

मृतका उमा सुथार मध्यप्रदेश के नीमच की रहने वाली थी। और जयपुर में इवेंट का काम करती थी।
मृतका उमा सुथार मध्यप्रदेश के नीमच की रहने वाली थी। और जयपुर में इवेंट का काम करती थी।

रोक के बावजूद देर रात तक शराब पार्टी हो रही थी
रिपोर्ट में राजकुमार ने आरोपी द्वारा देर रात 12 बजे तक शराब पीना लिखा है। इससे स्पष्ट हो रहा है कि कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ की रात 11 बजे तक क्लब बंद करने के आदेशों की अनदेखी हो रही है। रोक होने के बाद भी आरोपियों ने देर रात तक रेस्टोरेंट बार में बैठकर शराब पी और बाद में वारदात कर दी।

ये भी पढ़ें

जयपुर में दोस्त ने युवक-युवती को कार से कुचला:लड़की की मौत, होटल से पार्टी कर निकले थे; कमेंट करने पर हुआ विवाद

Related Articles