वो जब याद आए: महान गायक मोहम्मद रफी की जन्मशती पर होंगे कई कार्यक्रम,तुम मुझे यूं भुला न पाओगे…जन्म स्थल पर बनेगी 100 फीट ऊंची ‘रफी मीनार’
हर महीने 24 तारीख को संगीत समारोह, पंजाब में जन्म स्थान कोटला सुल्तान सिंह में की जाएगी स्थापित

मुंबई/पंजाब : महान गायक मोहम्मद रफी की जन्मशती के मौके पर पंजाब में उनके जन्म स्थान कोटला सुल्तान सिंह में 100 फीट ऊंची ‘रफी मीनार’ स्थापित की जाएगी।
उनके सदाबहार गीत ‘तुम मुझे यूं भुला न पाओगे’ की तर्ज पर द वर्ल्ड ऑफ मोहम्मद रफी वेलफेयर फाउंडेशन, शणमुखानंद ललित कला और संगीत सभा ने उनके जन्मशती वर्ष को यादगार बनाने के लिए यह फैसला किया है। स्टील की ‘रफी मीनार’ पर उनके 100 सदाबहार गीतों के बोल उकेरे जाएंगे। मीनार के ऊपर भारतीय ध्वज स्थापित किया जाएगा।
मोहम्मद रफी का जन्म 24 दिसंबर, 1924 को अमृतसर जिले के गांव कोटला सुल्तान सिंह में हुआ था। हालांकि उनका परिवार काफी पहले पाकिस्तान के लाहौर शिफ्ट हो गया था। कोटला सुल्तान सिंह में रफी की याद में एक स्मारक पहले से है।
फाउंडेशन के संस्थापक निदेशक एन.आर. वेंकटाचलम के मुताबिक किसी गायक की याद में मीनार पहली बार स्थापित की जा रही है। इसका निर्माण 2024 की पहली छमाही में पूरा हो जाने की संभावना है। मोहम्मद रफी का 55 साल की उम्र में 31 जुलाई, 1980 को मुंबई में दिल के दौरे से निधन हो गया था।
रफी के जन्मशती वर्ष (2024) में तीनों संस्थाओं ने कई आयोजनों की रूपरेखा तैयार की है। ये आयोजन 24 दिसंबर, 2024 तक चलेंगे। हर महीने की 24 तारीख को मुंबई के शणमुखानंद सभागार में विशेष संगीत समारोह होगा। मुंबई में रफी की याद में रविवार को आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय ऊर्जा राज्यमंत्री पीयूष गोयल ने दिल्ली के भारत मंडपम में रफी जन्मशती समारोह के आयोजन का सुझाव दिया।
रोज एक रोगी का डायलिसिस मुफ्त
शणमुखानंद ललित कला और संगीत सभा के अध्यक्ष डॉ. वी. शंकर के मुताबिक रफी की जन्मशती के मौके पर संस्था के चैरिटेबल अस्पताल में रोज एक किडनी रोगी का डायलिसिस मुफ्त किया जाएगा। पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने चंडीगढ़ में कहा कि रफी की जन्मशती पर पंजाब सरकार भी विशेष समारोह आयोजित करेगी।