किसान सम्मेलन 28 को, सीएम शर्मा आएंगे
किसान सम्मेलन 28 को, सीएम शर्मा आएंगे

खेतड़ी नगर : रामकुमारपुरा ग्राम पंचायत की ढाणी चबूतरा में 28 दिसबंर को शहीद रामकुमार गुर्जर की पुण्यतिथि पर किसान सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इसमें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व डिप्टी सीएम दीया कुमारी के आने की संभावना है। इनके संभावित दौरे को लेकर अधिकारियों ने सभा स्थल व हेलिपेड स्थल का जायजा लिया।
विधायक धर्मपाल गुर्जर, सांसद नरेंद्र खीचड़, एसडीएम जयसिंह चौधरी, एएसपी शालिनी राज, डीएसपी सतीश वर्मा ने जायजा लिया। विधायक धर्मपाल गुर्जर ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पहली बार रामकुमारपुरा आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि इससे खेतड़ी के विकास को नए पंख लगेंगे।
एसडीएम जयसिंह चौधरी ने बताया कि मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे को लेकर हेलीपैड व सभा स्थल का जायजा लिया गया है। इस दौरान मिनट टू मिनट प्रोग्राम के लिए रूपरेखा बनाई जा रही है। इसकी रिपोर्ट कलेक्टर द्वारा सीएमओ में भेजी जा रही है।
इस मौके पर सीआई आसाराम गुर्जर, बाबई थानाधिकारी सरदार मल यादव, बीसीएमओ डा. हरीश यादव, सार्वजनिक निर्माण विभाग के ताराचंद सैनी, सुमेर पटवारी, एडवोकेट रोहिताश्व मनकस, रामनिवास लादी बबलू अवाना, रमेश गिराटी, राजेश पायल, सुरेंद्र काजला, मंगल चंद, रमेश गुर्जर सहित अनेक लोग मौजूद थे।