पेड़ पर लटके मिले युवक-युवती के शव:पुलिस ने शिनाख्त कर जांच शुरू की; पिता ने दर्ज कराया था किडनैपिंग का मामला
पेड़ पर लटके मिले युवक-युवती के शव:पुलिस ने शिनाख्त कर जांच शुरू की; पिता ने दर्ज कराया था किडनैपिंग का मामला

बांसवाड़ा : बांसवाड़ा के कुशलगढ़ थाना क्षेत्र के टीमेड़ा गांव में एक खेत में रविवार दोपहर एक युवक और युवती आम के पेड़ पर फंदे पर लटके मिले। यहां से गुजर रहे लोगों ने जब दोनों के शवों को देखा। राहगीरों ने पुलिस को सूचना देकर घटना की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस जाब्ता मौके और पहुंचा और शवों को उतारकर मॉर्च्युरी में रखवाया गया।
पुलिस ने शवों की शिनाख्त के लिए आसपास पूछताछ की। इसके बाद मृतकों की पहचान भूराकुआं गांव की 21 साल की अनीता पुत्री रामजी डामोर और तेर सिंह पुत्र लाभू राणा निवासी तलाईपाड़ा के रूप में हुई। पुलिस के अनुसार, मृतका अनीता को गत 22 अगस्त को तेज सिंह अपहरण करके ले गया था। इसके बाद मृतका के पिता की रिपोर्ट और सज्जनगढ़ थाना पुलिस तलाश कर रही थी। इसके बाद रविवार को दोनों की लाश मिली। सज्जनगढ़ के थानाधिकारी देवीलाल खटीक और कुशलगढ़ पुलिसकर्मी घटनास्थल पहुंचे और दोनों की लाश को पेड़ से उतारकर कुशलगढ़ हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया।
-जानकारी के अनुसार, तेर सिंह अन्य धर्म का प्रचार प्रसार भी करता था। उसकी पत्नी 2 बेटे दो बेटियां हैं। जिसमें से एक बेटे की शादी हो चुकी है।