[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

ढाकामाण्डी स्कूल में भामाशाह द्वारा जूते व कोट वितरण


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़बुहानाराजस्थानराज्य

ढाकामाण्डी स्कूल में भामाशाह द्वारा जूते व कोट वितरण

ढाकामाण्डी स्कूल में भामाशाह द्वारा जूते व कोट वितरण

जनमानस शेखावाटी संवाददाता: योगेश कुमार

बुहाना : बुहाना राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, ढाकामाण्डी में भामाशाह हरिसिंह शा.शि.निवासी ढाकामाण्डी द्वारा कक्षा 1 से 12 तक के समस्त छात्रों को जूते तथा कोट का आज वितरण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उनकी माताश्री बनारसी देवी ने की। मुख्य अतिथि पूर्व सरपंच रामेश्वर ढाका तथा विशिष्ट अतिथि वर्तमान उप सरपंच विकास ढाका और पूर्व पंचायत समिति सदस्य बलवान ढाका रहे।

प्रधानाचार्य अरविंद कुमार ने बताया कि कक्षा 1 से 12 तक के समस्त छात्र-छात्राओं के साथ ही पोषाहार पकाने वाली महिलाओं को भी भामाशाह द्वारा यह सामग्री वितरित की गई। उल्लेखनीय है कि हरि सिंह द्वारा पूर्व में भी हर वर्ष विद्यालय में स्वेटर और स्कूल पोशाक वितरित की गई हैं, और बोर्ड परीक्षाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को नकद प्रोत्साहन भी दिया गया है। इसके साथ ही सरोज देवी, निवासी ढाकामाण्डी सहायक उप निरीक्षक हरियाणा पुलिस ने भी बोर्ड परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को प्रोत्साहन स्वरुप नकद राशि दी।

इस अवसर पर राजपाल सिंह, कृष्ण कुमार, धर्मा देवी, संजय कुमार, राजबाला, कविता चौधरी, सविता, विमला कुमारी, सुरेश कुमारी आदि स्टॉफ सदस्य एवं विकास कुमार, कौशल्या देवी, सुनीता देवी आदि अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अध्यापक नरेश सिंह तंवर ने किया।

Related Articles