नीमकाथाना : जिले के राजस्व अधिकारियों की बैठक बुधवार को जिला कलक्टर श्रुति भारद्वाज की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक में जिला कलेक्टर ने सभी अधिकारियों से राजस्व मामलों की प्रगति रिपोर्ट ली । बैठक में कलेक्टर ने कहा कि अधीनस्थ न्यायालयों में जो लम्बित प्रकरण चल है, उनके संबंधित अधिकारी मिशन मोड पर लेकर उनका निस्तारण करें । उन्होंने एलआर एक्ट के तहत विचाराधीन मामलों के निस्तारण के लिए प्रगति लाने के निर्देश दिये । साथ ही जिले में नामांतरण एवं रास्तों के प्रकरण जो वर्षों से लंबित चल रहे हैं उनको आवश्यक दस्तावेजों की पूर्ति करवाकर प्राथमिकता से निस्तारण करने की बात कही । बैठक में कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि भू-रूपांतरण एवं आवंटन के लंबित आवेदनों का समयबद्ध निस्तारण करें एवं आरटीआई के आवेदनों को रजिस्टर में दर्ज कर निर्धारित समय सीमा में निस्तारण करें।
उन्होंने सार्वजनिक रास्तों के सीमांकन एवं सरकारी भूमि पर अतिक्रमण हटाने के संबंध में कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में लाभान्वितों की ई केवाईसी के कार्य में प्रगति लाने, लोकायुक्त में लंबित राजस्व मामलों के निस्तारण करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला कलेक्टर ने सभी उपखंड अधिकारियों को विकसित भारत संकल्प यात्रा के प्रभावी मॉनिटरिंग करने और वंचितों को सरकारी योजनाओं से जोड़ने के निर्देश दिए ।
ई-फाइलिंग के माध्यम से करें पत्राचार
बैठक में जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को सभी प्रकार के पत्राचार एवं फाइलों का संचालन राजकाज के ई-फाइल सिस्टम के जरिए करने के निर्देश दिए । उन्होंने बताया कि ई-फाइलिंग के माध्यम से पत्राचार करने में समय की बचत होगी एवं आमजन को जल्द राहत मिलेगी । इस संबंध में सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के उपनिदेशक मुकेश गाड़ोदिया ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से राजकाज पर ई-फाइलिंग के बारे में जानकारी दी । बैठक में एडीएम अनिल महला, खेतड़ी एसडीएम जयसिंह, नीमकाथाना एसडीएम राजवीर सिंह, उदयपुरवाटी एसडीएम कल्पित शिवरान, श्रीमाधोपुर एसडीम दिलीप सिंह, पाटन तहसीलदार मुनेश कुमार, श्रीमाधोपुर तहसीलदार लोकेंद्र मीणा, उदयपुरवाटी तहसीलदार दौलाराम, तहसीलदार सुनील कुमार मील, नायब तहसीलदार विजेंद्र सिंह राठौड़ सहित राजस्व विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे ।