झुंझुनूं : जिले में चल रही ‘‘ विकसित भारत संकल्प यात्रा‘‘ ग्रामीणों के लिए वरदान साबित हो रही है। ग्रामीणों को उनके गांव के अंदर ही केन्द्र सरकार की 17 योजनाओं का लाभ देकर लाभान्वित किया जा रहा है। लाभार्थियों का कहना है कि सरकार की ऎसी सराहनीय पहल और जिला प्रशासन की ऎसी कार्यकुशलता से उन्हें कही भटकने की जरूरत ही नहीं पड़ी। विभाग के अधिकारी और कर्मचारी शिविर स्थल पर ही स्वयं उन्हें योजना की जानकारी दे रहे है और उनकी पात्रता के अनुरूप उन्हें मौके पर ही आवेदन करवाकर लाभ दिला रहे हे।
जिला कलक्टर बचनेश अग्रवाल ने बुधवार को नवलगढ़ ब्लॉक के ढिगाल में आयोजित शिविर का निरीक्षण किया और ग्रामीणों को अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की। जिला कलक्टर ने शिविर के दौरान बीआरकेजीबी के 2 बीमाधारको के मृत्यु के बाद उनके परिजनों को सहायता राशि का चैक सुपूर्द करते हुए कहा कि अनहोनी किसी को बता कर नहीं आती परन्तु सरकार हर दुख दर्द में आपके साथ है। मृत्यु के बाद उस व्यक्ति को तो वापस नहीं लाया जा सकता परन्तु उस परिवार के लिए आर्थिक संबंल जरूर दिया जा सकता है। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि सरकार की इस बीमा योजना का आवश्यक रूप से लाभ लेना चाहिए।
जिला कलक्टर ने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कल्याण योजना की जानकारी देते हुए बताया कि इसमें 18 टे्रड के दस्तकारों को लाभान्वित किया जाएगा, जिसमें उनको प्रशिक्षण देकर कम ब्याज दर पर रोजगार के लिए ऋण भी दिया जाएगा। योजना के तहत प्रशिक्षण के दौरान भी उन्हें 500 रूपय प्रतिदिन बतौर स्टाईपैड, टूल किट के लिए 15 हजार रूपये की सहायता तथा 3 लाख रूपये तका का ऋण भी दिया जाएगा। इस दौरान नवलगढ़ उपखण्ड के उपखण्ड अधिकारी सुमन सोनल सहित, प्यारेलाल ढूकिया सहित अन्य अधिकारी, कार्मिक एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।