[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जागरुक रहकर सरकार की योजनाओं का लाभ उठाएं ग्रामीण : जिला कलक्टर


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़देशराजस्थान

जागरुक रहकर सरकार की योजनाओं का लाभ उठाएं ग्रामीण : जिला कलक्टर

जिला कलक्टर बचनेश अग्रवाल एवं नोडल अधिकारी जवाहर चौधरी ने किया विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का निरीक्षण

झुंझुनू : जिला कलक्टर बचनेश अग्रवाल ने कहा है कि भारत सरकार की ओर से आमजन के कल्याण के लिए अनेक योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। ग्रामीणों को जागरुक रहकर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए।

जिल कलक्टर ने सोमवार को जिले की नवलगढ़ पंचायत समिति के टौंक छिलरी, उदयपुरवाटी की धमोरा एवं सिंगनौर तथा सूरजगढ़ की बामनवास ग्राम पंचायत में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के अन्तर्गत आयोजित शिविर का निरीक्षण किया तथा आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश यह रहनी चाहिए कि विकसित भारत संकल्प यात्रा में अधिकाधिक जन भागीदारी हो ताकि प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंच सके तथा कोई वंचित नहीं रहे। पात्र व्यक्ति शिविरों में आकर विकसित भारत संकल्प यात्रा में सम्मिलित 17 योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने इस दौरान लाभार्थियों को योजना मे लाभ प्राप्त करने की बधाई भी दी।

शिविर के दौरान उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि भारत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में आमजन को पर्याप्त जानकारी दी जाए तथा शिविर में आने वाले प्रत्येक संभावित लाभार्थी का पंजीकरण सुनिश्चित किया जाए।

इस दौरान यात्रा के नोडल अधिकारी एवं जिला परिषद के सीईओ जवाहर चौधरी, संबंधित उपखण्ड के उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, विकास अधिकारी, पवन मावंडिया सहित अन्य अधिकारी, कार्मिक एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Related Articles