[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पचेरी कला मै करवाए गई कार्यों का ऑडिट टीम ने किया निरीक्षण।


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़बुहानाराजस्थानराज्य

पचेरी कला मै करवाए गई कार्यों का ऑडिट टीम ने किया निरीक्षण।

पचेरी कला मै करवाए गई कार्यों का ऑडिट टीम ने किया निरीक्षण।

बुहाना : सामाजिक लेखा परीक्षा जबाबदही एवं पारदर्शिता सोसायटी द्वारा 15वां वित्त आयोग योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन व महात्मा गांधी नरेगा योजनाओ में पंचायत द्वारा करवाए गए कार्यों का पचेरी कला में ऑडिट टीम द्वारा सोमवार से सामाजिक अंकेक्षण कार्य किया जा रहा है।

गुरुवार को बीआरपी पूनम भालोठिया,  वीआरपी रितु कंवर, सुमित्रा, पिंकी कंवर, शर्मिला, सुनीता ने लोहटा वाली जो ह डी मे मॉडल तालाब निर्माण कार्य पचेरी कलां, राम चंद्र  व राजु राम के पशु आश्रय निर्माण, रा प्रा वि पचेरी कलां मे कुंड निर्माण कार्य, मांगेलाल के घर से मंदिर कोने तक वाया हरिशेठ के घर से मैन सड़क तक इंटर लोक सड़क निर्माण कार्य, सर्व समाज की शमशान भूमि मे कुंड निर्माण एवम पौधा रोपण आदि अनेक कार्य का सत्यापन किया। इस दौरान सरपंच श्रीमती सविता देवी बोहरा व ग्राम विकास अधिकारी मुकेश कुमार यादव भी मौजूद रहे।

कानिस्ट सहायक रतन लाल यादव ने बताया कि रविवार को सामाजिक अंकेक्षण टिम द्वारा अपनी रिपोर्ट भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र पर आयोजीत ग्राम-सभा मै रखेगे। ग्राम सभा के सफल आयोजन के लिए रविवार को महात्मा गांधी नरेगा श्रमिकों का अवकाश रखा जा कर गुरुवार 21 दिसंबर को कार्य दिवस रखा जायेगा।

Related Articles