112 डायल करने पर तुरंत मिलेगी पुलिस मदद:जिले में अत्याधुनिक संसाधनों से लैस 9 गाड़ियां मिलीं, इनमें मेडिकल किट, CCTV और हथियार से लैस होगा वाहन
112 डायल करने पर तुरंत मिलेगी पुलिस मदद:जिले में अत्याधुनिक संसाधनों से लैस 9 गाड़ियां मिलीं, इनमें मेडिकल किट, CCTV और हथियार से लैस होगा वाहन

झुंझुनूं : अपराधों पर अंकुश लगाने और पीड़ितों को तत्काल मदद पहुंचाने केलिए राजस्थान पुलिस ने एक नई व्यवस्था शुरू की है। इसके लिए पुलिस को अत्याधुनिक संसाधनों से लैस गाड़ियां दी गई हैं। जिले को ऐसी नौ गाड़ियां मिली हैं। यह वाहन मेडिकल किट और हथियार से लैस है। इसके अलावा गाड़ी के चारों दिशाओं में चार सीसीटीवी कैमरे भी लगे हैं। जो सीधे अभय कमांड सेंटर से जुड़े हैं।
SP देवेंद्र कुमार विश्नोई ने बताया कि राजस्थान पुलिस की ओर से आपातकालीन सहयोग के लिए डायल 112नंबर शुरू की गई है। जिले को नौ गाड़ी मिली हैं। इसके तहत कोई भी व्यक्तिकिसी भी संकटकालीन परिस्थिति में पुलिस से तत्काल मदद प्राप्त करसकेगा। इस नंबर पर जानकारी देने के बाद अत्याधुनिक संसाधनों से लैसवाहन से पुलिसकर्मी लोकेशन पर पहुंचकर पीड़ित की मदद करेंगे। इन वाहनोंको अभय कमांड से जोड़ा जाएगा।
तुरंत मिलेगी सहायता
आपातकाल में 112 नंबर डायल करने पर पीड़ितों को इन गाड़ियों के जरिए तत्काल मदद मिलेगी। जानकारी के अनुसार किसी भी वारदात या घटना की सूचना पर जब गाड़ी मौके पर पहुंचेगी तो चारों दिशाओं में हो रहे मूवमेंट को उसके जरिए कैप्चर किया जाएगा।
किसी भी पीड़ित की सूचना पर यह गाड़ी अभय कमांड में बैठे पुलिसअधिकारी की सहायता से तत्काल मौके पर पहुंच जाएगी।
इस वाहन मेंतीन पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। इसकेअलावा वाहन चालक कंपनी का होगा। सूचना मिलने पर 2 मिनट में चालक वाहन लेकर घटना स्थल के लिए रवाना होगा।
जिलेभर में इन स्थानों पर कैंप करेंगी यह नौ गाड़ियां
जिले में 112 नंबर की नौ गाड़ियां मिली है।जिसमें नवलगढ़, मंडावा, मलसीसर,
कोतवाली, सदर, चिड़ावा, सिंघाना, चनानाचौकी, पुलिस कंट्रोल रूम जगह कैंप करेंगी।
ये इन क्षेत्रों में रहेगी :
नवलगढ़ की गाड़ी नवलगढ़ व गोठड़ा थाना इलाके में।
मंडावा की गाड़ी मंडावा, मुकुंदगढ़ व बिसाऊ थाना इलाके में।
मलसीसर की गाड़ी मलसीसर, मंड्रेला व धनूरी इलाके में।
कोतवाली कैंप की गाड़ी: झुंझुनूं शहर
सदर की गाड़ी: सदर थाना इलाका व बगड़ थाना क्षेत्र में।
चिड़ावा की गाड़ी : चिड़ावा, पिलानी वसूरजगढ़ थाना इलाके में।
सिंधाना की गाड़ी सिंघाना थाना इलाका, पचेरी व बुहाना थाना इलाके में।
चनाना की गाड़ी चनाना, सुलताना वगुढ़ागौड़जी थाना इलाके में।