सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, कार्यालय झुंझुनू द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, कार्यालय झुंझुनू द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, कार्यालय झुंझुनू द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए सामान्य ज्ञान से संबंधित सवाल
सवाल – अंतर्राष्ट्रीय माउंटेन दिवस मनाया जाता है
जवाब – 11 दिसंबर
सवाल – हंगर इंडेक्स 2023 में भारत कौन-से स्थान पर है
जवाब – 111वें
सवाल – बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवाती तूफान ‘हामून’ को किस देश द्वारा नाम दिया गया है
जवाब – ईरान
सवाल – हाल ही अमृतसर और किसे ऐतिहासिक और धार्मिक पर्यटन महत्त्व के 30 शहरों में शामिल किया गया है
जवाब – कपूरथला
सवाल – विश्व में किसी देश की पहली महिला प्रधानमंत्री कौन थी
जवाब – सिरिमावो भंडारनायके (श्रीलंका)
सवाल – माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली पहली भारतीय महिला कौन थी
जवाब – बछेंद्री पाल
सवाल – वनडे इतिहास में 3000 छक्के लगाने वाली दुनिया की पहली क्रिकेट टीम है
जवाब – भारत
सवाल – राजस्थान के किन दो जिलों में होकर कर्क रेखा गुजरती है
जवाब – बांसवाड़ा व डूंगरपुर
सवाल – हाल ही में किस राज्य ने पहली हॉकी इंडिया सब जूनियर पुरुष और महिला वेस्ट जॉन चैंपियनशिप 2023 का खिताब जीता है
जवाब – मध्यप्रदेश
सवाल – बाल गंगाधर तिलक द्वारा शुरू की गई साप्ताहिक पत्रिका कौन-सी थी
जवाब – केसरी
सवाल – किस संशोधन ने भारतीय संविधान में मौलिक कर्तव्यों की सूची जोड़ी है
जवाब – 42वां संशोधन