जयपुर : राजस्थान में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या में शामिल दोनों शूटर्स समेत 3 को राजस्थान पुलिस और दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने चंडीगढ़ सेक्टर 22 A के होटल से गिरफ्तार किया है। आरोपियों का नाम रोहित राठौर और नितिन फौजी है, जबकि तीसरे का नाम उधम है। उधम वही शख्स है, जो फरारी के दौरान इनके साथ था।
वारदात के बाद से ही पुलिस इनके पीछे लगी हुई थी। जैसे ही पुलिस को इनके चंडीगढ़ में छिपे होने का पता जो टीम रात को ही यहां पहुंच गई और आधे घंटे में उन्हें होटल से दबोच लिया।
आरोपियों के पास से मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच तीनों को लेकर दिल्ली पहुंच गई है। पुलिस की टीम सभी को जयपुर लेकर जाएगी।
सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की जयपुर में उनके आवास पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पूरी वारदात में कुल 17 बार फायरिंग की गई थी। दिल्ली और राजस्थान पुलिस को इन हत्यारों की लोकेशन से चंडीगढ़ में छिपे होने का पता चला है।
टेक्निकल सर्विलांस के जरिए पहुंची पुलिस
शूटर्स ने हत्या करने के बाद हथियारों को छुपा दिया था, ताकि भागते समय ट्रेन या बस में चेकिंग के समय न पकड़े जा सकें। आरोपी पुलिस को उस जगह पर ले जाकर हथियार भी बरामद करवा सकते हैं। आरोपी शूटर्स फरारी के दौरान मोबाइल का इस्तेमाल कर रहे थे। पुलिस आरोपियों तक टेक्निकल सर्विलांस के जरिए पहुंची।
जब पुलिस आरोपियों के पास पहुंची तो तीनों साथ थे, जिसके बाद इनको गिरफ्तार किया गया। शूटर्स गैंगस्टर रोहित गोदारा के राइट हैंड वीरेंद्र चौहान और दानाराम के संपर्क में थे। वीरेंद्र चौहान और दानाराम के इशारे पर हत्या को अंजाम दिया गया था। हत्या करने के बाद दोनों शूटर्स वीरेंद्र चौहान और दानाराम से लगातार बात कर रहे थे।
अब देखें होटल में ठहरने के लिए दी गईं आईडी…
हत्या के बाद हिसार, फिर मोहाली और चंडीगढ़ आए
पुलिस से छिपने के लिए आरोपी मनाली पहुंच गए। दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच के सूत्रों के मुताबिक सुखदेव सिंह की हत्या करने के बाद आरोपी सबसे पहले ट्रेन से हिसार गए। हिसार पहुंचकर बस से मनाली के लिए निकल गए। उधम के साथ मनाली से मंडी और फिर चंडीगढ़ आ गए। चंडीगढ़ में होटल में रुके, जहां से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
पत्नी ने की एनकाउंटर की मांग
उधर, सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की पत्नी शीला शेखावत ने कहा है कि राजस्थान पुलिस पति की हत्या करने वालों का एनकाउंटर कर दें। उन्होंने कहा कि अगर एक आवाज लगा दी तो हालात खराब हो जाएंगे, इसलिए 72 घंटों में आरोपियों का एनकाउंटर कर दिया जाए, नहीं तो पूरे देश में उग्र आंदोलन किया जाएगा।
बीते दिनों शीला शेखावत ने बातचीत में कहा था कि एक शेर को धोखे से घर में घुसकर मारा है। हमें इसका इंसाफ चाहिए। अपराधियों का एनकाउंटर होना चाहिए, इसके अलावा मेरी कोई मांग ही नहीं है। मेरी पहली और आखिरी मांग एनकाउंटर ही है।
जयपुर में की गई थी गोगामेड़ी की हत्या
5 दिसंबर को सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की जयपुर में उनके आवास पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसकी जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गे रोहित गोदारा ने ली। हत्या के आरोपी रोहित राठौर और नितिन फौजी सुखदेव सिंह के घर पहुंचे थे। रोहित राठौर राजस्थान के अलवर का रहने वाला है, जबकि, नितिन फौजी हरियाणा के महेंद्रगढ़ का निवासी है। नितिन सेना में सिपाही है।उसकी पोस्टिंग राजस्थान के अलवर में है। 8 नवंबर को वह दो दिन की छुट्टी लेकर घर पहुंचा था, लेकिन इसके बाद उसने ड्यूटी जॉइन नहीं की।