अजमेर : भारतीय कांग्रेस कमेटी की पूर्व अध्यक्ष व सांसद सोनिया गांधी के जन्मदिन के मौके पर दरगाह में चादर चढ़ाई गई। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंखयक विभाग के प्रदेश महासचिव एसएम अकबर के नेतृत्व में अजमेर दरगाह हज़रत ख़्वाजा मुईनुद्दीन हसन चिश्ती की बारगाह में अकीदत के फूल और चादर पेश की गई।
इस दौरान अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की पूर्व अध्यक्ष व सांसद सोनिया गांधी की लंबी उम्र और सेहत तंदुरुस्ती के साथ खुशियां अता करने की दुआ की गई। खादिम सैयद क़ाज़ी उस्मान अली ने जियारत कराई और मजार पर फूल चादर पेश की।
इस मौके पर प्रदेश महासचिव एस एम अकबर, दिलशाद अंसारी,वाहिद खान, मुबारिक हुसैन, मुशर्रफ सिद्दीक़ी, शौकत अली, फायक चिश्ती, इम्तियाज़ अंसारी, मुन्नवर हुसैन, अंसार मो, शारूख मो, अब्दुल लतीफ़, सऊद अली, मो सुल्तान खान, शकील मो, सहित सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे।