बेडमिंटन कोर्ट का किया उद्धाटन
बेडमिंटन कोर्ट का किया उद्धाटन

खेतड़ी नगर : केसीसी कॉपर कल्ब में रविवार को वुडन बेंडमिंटन कोर्ट उद्धाटन किया गया। कार्यक्रम मुख्य अतिथि केसीसी महाप्रबन्धक जीडी गुप्ता ने फिता काटकर बेडमिंटन कोर्ट का उद्धाटन किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में एस गुहा, सजू सी सेम, मयुख चटर्जी, आरएस सजवान मौजुद थे। जीडी गुप्ता ने कहा कि कॉपर कल्ब हॉल में साढ़े पांच लाख रुपए कि लागत से वूडन बेडमिंटन कोर्ट का निर्माण किया गया है। उन्होंने ने बताया कि वुडन बेंडमिंटन कोर्ट अधिकारीयों के खेलने के लिए बनाया गया है। अब अधिकारी कार्य के साथ-साथ खाली समय में बेडमिंटन खेलकर शारीरिक व मानसिंक विकास का निर्माण कर सकेगे।
इस मौके पर एके शर्मा, एस मिश्रा, वीके इंद्रा, विपिन शर्मा, सुमन कुमार, डॉ. गोपाल राठी, भुपेष बम्बोंरिया, निलाभ दुबे, अभिषेक पारिक, विनायक साहु, देवेन्द्र वर्मा, एमएस नागर, कुलदिप, सवाई सिंह सिराधना, जगदिश सोढा, नितिन, राधेश्याम मास्टर, सुरेन्द्र कुमार, विकास, अनुप, दाताराम, उम्मेद आदि मौजुद थे।