शांति व्यवस्था के लिए पुलिस ने बुलाई जनप्रतिनिधियों व सरपंचों की बैठक
शांति व्यवस्था के लिए पुलिस ने बुलाई जनप्रतिनिधियों व सरपंचों की बैठक

खेतड़ी : खेतड़ी में विधानसभा चुनाव में हुए झगड़ों के बाद पुलिस की ओर से सरपंचों व जनप्रतिनिधियों की सद्भावना बैठक का आयोजन किया गया।
पंचायत समिति सभागार में हुई बैठक में क्षेत्र के युवाओं से सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट नहीं डालने व चुनाव परिणाम के दौरान सौहार्द बनाए रखने की अपील की। एएसपी विद्या प्रकाश ने कहा कि चुनाव के दौरान 25 नवंबर को संजय नगर पंचायत के बड़वाला बूथ पर दो पक्षों में वोटिंग को लेकर झगड़ा हुआ था। इसके बाद कुछ असामाजिक व्यक्तियों द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर माहौल खराब करने का प्रयास किया जा रहा है, जिससे शांति व्यवस्था बिगड़ने की आशंका बनी हुई है।
इस दौरान उन्होंने जनप्रतिनिधियों से वार्ता कर समर्थकों को संयम में रखने, सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट नहीं डालने को लेकर निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि चुनाव परिणाम 3 दिसंबर रविवार को आने वाला है। इस दौरान जोश में यदि कोई भी व्यक्ति शांति व्यवस्था भंग करने के प्रयास में पाया गया तो उसके खिलाफ पुलिस की ओर से प्रभावी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में डीएसपी सतीश वर्मा, सीआई आसाराम गुर्जर, बबाई थानाधिकारी सरदारमल यादव, खेतड़ी थानाधिकारी गोपाल सिंह व मेहाड़ा थानाधिकारी किरणसिंह सहित सरपंच व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।