शिक्षा रत्न सैनिक की राज्यपाल से विशेष मुलाकात
शिक्षा रत्न सैनिक की राज्यपाल से विशेष मुलाकात

खिरोड़ : खिरोड़ निवासी व भारतीय सेना के वरिष्ठ विधि सलाहकार प्रो. दशरथ सिंह खिरोड़ ने पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल के साथ राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात की। करीब आधे घण्टे की मुलाकात के दौरान राज्य के सैनिकों के कल्याण संबंधी मामलों पर विचार विमर्श किया गया। इस विशेष बैठक में सैनिकों, पूर्व सैनिकों, शहीद परिवारों, वीरांगनाओं, सैनिकों के बच्चों व उनके परिवारों से जुड़े अनेक महत्वपूर्ण मुद्दों पर सार्थक चर्चा हुई।
राज्यपाल मिश्र के साथ हुई बातचीत के दौरान वन रैंक वन पेंशन, सैनिकों के आरक्षण व अन्य विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्र सरकार और राजस्थान में बनाने वाली नई सरकार को समय पर दिशा निर्देश दिए जाएं। इस दौरान पूर्व सैनिकों की संस्थाओं के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूबेदार अर्जुन सिंह, कैप्टेन किशन लाल चौधरी, कैप्टेन भंवर सिंह, नरपत सिंह आदि मौजूद थे।