[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स ने निकाला फ्लैगमार्च


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स ने निकाला फ्लैगमार्च

पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स ने निकाला फ्लैगमार्च

झुंझुनूं : भय मुक्त मतदान करने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए बुधवार को संभागीय आयुक्त डॉ. मोहनलाल यादव, आईजी सत्येंद्र सिंह की अगुवाई में पुलिस जवानों ने फ्लैग मार्च किया। शहर में शाम को शहीद जेपी जानू स्कूल से गांधी चौक तक फ्लैग मार्च निकाला गया।

इस दौरान कलेक्टर बचनेश कुमार अग्रवाल, एसपी देवेंद्र विश्नोई, एएसपी गिरधारीलाल शर्मा,एडीएम मुरारीलाल शर्मा, एसडीएम कविता गोदारा, डीएसपी शंकरलाल छाबा, कोतवाल राममनोहर ठोलिया, सदर थानाधिकारी दिलीप सिंह शेखावत, महिला थानाधिकारी मुनेशी मीणा समेत कोतवाली, सदर, पैरामिलिट्री फोर्सेज के सैंकड़ों ने फ्लैग मार्च किया। अधिकारियों ने लोगों से भय मुक्त होकर मतदान करने का आग्रह किया। संभागीय आयुक्त डॉ. मोहनलाल यादव ने लोगों से मतदान अवश्य करने का आग्रह किया।

आईजी सत्येंद्र सिंह ने कहा कि मतदाता निर्भीक होकर मतदान करे, पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। जिला निर्वाचन अधिकारी बचनेश अग्रवाल ने कहा कि कहा कि चुनाव निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण कराने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए है। संभागीय आयुक्त और पुलिस महानिरीक्षक के नेतृत्व में कमालसर, सूरजगढ़ कस्बे में पुलिस द्वारा फ्लैगमार्च किया गया।

मुकुंदगढ़ | कस्बे में विधानसभा चुनाव में शांतिपूर्ण और निडर होकर मतदान करने को लेकर पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्सेज के हथियारबंद जवानों ने थाने के ग्रामीण क्षेत्र में फ्लैगमार्च निकाल ग्रामीणों को प्रेरित किया।

एसएचओ सरदारमल चौधरी ने बताया एएसआई सुमेरसिंह, एएसआई सकेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस, सीएपीएफ व एसएपी कंपनी के जवानों ने थाना के गांव डूमरा, जेजूसर, राणासर, चौराड़ी, तोगड़ा कलां, नाहरसिंघानी, ढिगाल, घोड़ीवारा खुर्द व देवगांव नूआं में फ्लैग मार्च कर भयमुक्त होकर मतदान करने के लिए ग्रामीणों को प्रेरित किया गया। एसएचओ ने कहा चुनाव के दौरान गड़बड़ी करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा और कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

मंडावा | विधानसभा चुनाव को लेकर निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान करने को लेकर थानाधिकारी सुरेश कुमार रोलन मय जाप्ता कैप 977 असम, एसएपी बी कोय कम्पनी मिजोरम के कुल 150 जवानों के साथ पुलिस थाना मंडावा के ग्राम नूआं, हेतमसर, वाहिदपुरा, मेहरादासी, कोलाली व कस्बा मंडावा में फ्लैग मार्च किया।

पिलानी | पुलिस ने विधानसभा चुनाव को लेकर ग्रामीण क्षेत्र मे फ्लेग मार्च कर निर्भीक होकर मतदान करने का संदेश दिया। एडिशनल एस पी संध्या यादव, चिड़ावा सीओ शिवरतन गोदारा, पिलानी सीआई नारायण सिंह सहित अरुणाचल प्रदेश की एसऐपी टीम व पुलिस टीम ने झेरली, पिपली, बेरी, नरहड़ व कस्बा पिलानी मे फ्लेग मार्च कर 100 प्रतिशत मतदान करने का संदेश दिया।

Related Articles