[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

मंच पर फूट-फूटकर रोने लगे विधायक:कांग्रेस प्रत्याशी को पायलट ने संभाला, जाते-जाते अपना साफा पहना गए


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चुनाव 2023टॉप न्यूज़भरतपुरराजस्थानराज्य

मंच पर फूट-फूटकर रोने लगे विधायक:कांग्रेस प्रत्याशी को पायलट ने संभाला, जाते-जाते अपना साफा पहना गए

मंच पर फूट-फूटकर रोने लगे विधायक:कांग्रेस प्रत्याशी को पायलट ने संभाला, जाते-जाते अपना साफा पहना गए

भरतपुर : राजस्थान में विधानसभा चुनाव प्रचार का अंतिम दौर चल रहा है। यहां प्रत्याशी रोजाना नए-नए पैंतरे अपना रहे हैं। ऐसे में कांग्रेस के एक प्रत्याशी भरे मंच पर फूट-फूट कर रोने लगे। इस दौरान वहां मौजूद सचिन पायलट और अन्य समर्थकों ने उन्हें संभाला। उनके रोने का वीडियो सामने आने के बाद कई लोग रिएक्शन देते हुए इसे चुनाव में इमोशनल कार्ड भी बता रहे हैं।

मामला मंगलवार को बयाना का है। यहां विधायक और कांग्रेस प्रत्याशी अमर सिंह जाटव के समर्थन में जनसभा का आयोजन किया गया था। इस सभा में सचिन पायलट समेत कई नेता मौजूद थे।

अमर सिंह जाटव सभा के दौरान अचानक भावुक हो गए और भाषण देते-देते मंच पर गिर गए।
अमर सिंह जाटव सभा के दौरान अचानक भावुक हो गए और भाषण देते-देते मंच पर गिर गए।

कांग्रेस नेता ने जैसे ही कुछ कान में कहा और 10 सेकेंड बाद रोने लगे

सभा में अमर सिंह भाषण दे रहे थे। इसी बीच कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष शेर सिंह सूपा के छोटे भाई मुकेश सूपा मंच से उठकर अमर सिंह की तरफ गए और उनके कान में कुछ कहा। इसके 10 सेकेंड बाद ही अमर सिंह मंच पर रोने लगे। फूट-फूटकर रोने के बाद वे मंच पर गिर गए। इस पर कुर्सी पर बैठे पायलट उठकर उनके पास आए और उन्हें संभाला।

इसके बाद भावुक होते हुए अमर सिंह बोले- ‘वे वचन देते हैं कि जब तक जिंदा रहेंगे, वह लोगों के सम्मान के लिए पायलट का हाथ कभी नहीं छोड़ेंगे। उनके मां-बाप, बेटा कोई नहीं है।’ इसके बाद विधायक मंच से उठकर नीचे बैठ गए। इस दौरान जाते-जाते पायलट ने अपने सिर पर बंधे साफे को प्रत्याशी अमर सिंह जाटव को पहना दिया।

मंच पर फूट-फूटकर रोने के बाद वहां मौजूद सचिन पायलट ने कांग्रेस प्रत्याशी को संभाला।
मंच पर फूट-फूटकर रोने के बाद वहां मौजूद सचिन पायलट ने कांग्रेस प्रत्याशी को संभाला।

केंद्र में 10 साल से सरकार, लेकिन बयाना भरतपुर को याद नहीं किया
इससे पहले पायलट ने सभा को संबोधित किया। बोले- ’10 साल से केंद्र में भाजपा की सरकार है। मगर भाजपा ने कभी भरतपुर और बयाना को याद नहीं किया। जबकि राज्य में उनकी कांग्रेस सरकार ने 5 साल में विकास के बेहतर कार्य और जनकल्याणकारी योजनाओं की सौगातें दी हैं।’ उन्होंने पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की बढ़ती कीमतों को लेकर केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया।

पायलट ने अपने पिता पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय राजेश पायलट का जिक्र करते हुए कहा कि उनके पिता ने 1980 में भरतपुर जिले से ही अपनी राजनीति की शुरुआत की थी। तब से लेकर अब तक लोगों ने उनके परिवार का खूब साथ दिया है।

Related Articles