जिला निर्वाचन अधिकारी और एसपी ने की तैयारियों की समीक्षा
जिला निर्वाचन अधिकारी और एसपी ने की तैयारियों की समीक्षा

झुंझुनूं : जिला निर्वाचन अधिकारी बचनेश कुमार अग्रवाल एवं जिला पुलिस अधीक्षक देवेंद्र बिश्नोई द्वारा मंगलवार को आगामी विधानसभा चुनाव के लिए मोतीलाल कॉलेज एवं मोतीलाल कॉलेज स्टेडियम में 24 नवंबर को मतदान दलों की रवानगी हेतु की जा रही तैयारी की मौके पर जाकर समीक्षा की। उन्होेंने निर्देश दिए कि मतदान दलों को किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। समीक्षा के दौरान जिला परिषद के सीईओ जवाहर चौधरी, एडीएम मुरारी लाल शर्मा , एएसपी गिरधारी लाल शर्मा, डीएसओ कपिल झाझड़िया, नगर परिषद आयुक्त दिलीप पूनियां, डीटीओ संजीव दलाल भी साथ रहे।