खेतड़ी में सतरंगी सप्ताह में दिव्यांगों ने निभाई भूमिका
खेतड़ी में सतरंगी सप्ताह में दिव्यांगों ने निभाई भूमिका

खेतड़ी : निर्वाचन विभाग की ओर से मतदाता जागरूकता के स्वीप कार्यक्रम के तहत सतरंगी सप्ताह में रविवार को दिव्यांग मतदाताओ ने रैली निकाली जिसको रिटर्निंग अधिकारी जयसिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली का उद्घोष वाक्य हम भी सक्षम, राष्ट्र भी सक्षम रहा।
इस मौके पर तहसीलदार विवेक कटारिया, नायब तहसीलदार पदम सिंह, स्वीप प्रभारी रमाकान्त वर्मा, दिव्यांग मतदाता ट्राईसाइकिल पर नारायण शर्मा, संजय कुमार, अब्दुल रहीम, अब्दुल क्यूब, रेवती प्रसाद सैनी, छात्रावास अधीक्षक सुनीता ढाका, पाबूदान सिंह एवं मनीष कुमार, ओमप्रकाश, प्रताप सिंह अधाना, विजय कुमार, देलीवेज सिह सहित अनेक जन उपस्थित रहे।