बिसाऊ में 102 साल की बुजुर्ग महिला तरबीणी देवी मतदान केंद्र पर जाकर करेंगी मतदान
बिसाऊ में 102 साल की बुजुर्ग महिला तरबीणी देवी मतदान केंद्र पर जाकर करेंगी मतदान

बिसाऊ : बिसाऊ में सबसे उम्रदराज 102 साल की तरबीणी देवी 25 नवबंर को अपना वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पर जाएगी। उनका कहना है कि इससे मतदान के प्रति युवाओं में जागरूकता आएगी। तरबीणी देवी ने बताया कि उन्हें भी घर पर ही वोट दिलाने को कहा था, लेकिन मैं चाहती थी कि बूथ पर जाकर ही वोट दूंगी।