प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आज झुंझुनूं में होगी सभा सीएम अशोक गहलोत नवलगढ़ और खेतड़ी आएंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आज झुंझुनूं में होगी सभा सीएम अशोक गहलोत नवलगढ़ और खेतड़ी आएंगे

झुंझुनूं : प्रदेश में 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर रविवार को प्रधानमंंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत झुंझुनूं जिले में होंगे। ऐसा पहली बार है कि देश के प्रधानमंत्री और राज्य के मुख्यमंत्री एक ही दिन और एक ही समय जिले में मौजूद रहेंगे।
प्रधानमंत्री की झुंझुनूं में इस चुनाव में यह पहली सभा रविवार दोपहर 12:15 बजे हवाईपट्टी पर सभास्थल पर होगी। मुख्यमंत्री गहलोत कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में नवलगढ़ में सुबह 11 बजे रामदेवरा चौक और खेतड़ी में दोपहर 12:30 बजे पोलो ग्राउंड में सभा को संबोधित करेंगे। दोनों नेताओं की आमद को लेकर शनिवार को स्थानीय प्रशासन भी व्यवस्थाओं में व्यस्त रहा। चुनावी माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी जहां भाजपा के कांग्रेस : गढ़ को कायम रखकर सरकार रिपीट कराने का दबाव आचार संहिता लागू के बाद सीएम गहलोत तीसरी बार जिले में आकर दो विधानसभा क्षेत्र में एक ही दिन सभा करेंगे।
इनमें नवलगढ़ व खेतड़ी में मुख्यमंत्री के स्वजातीय माली मतदाता निर्णायक है और हर चुनाव में हार जीत तय करते है। इससे पहले माली बाहुल्य उदयपुरवाटी में सीएम गहलोत 15 नवंबर को सभा कर खुद को प्रदेश का माली बता चुके है। जबकि जिले का सैनी समाज भाजपा का परंपरागत वोटर माना जाता रहा है। इस मिथक को दूर कर कांग्रेस के पक्ष में साधने के लिए सीएम गहलोत चार दिन में ही दुबारा जिले में आ रहे है।