सवाल: बीजेपी बगैर चेहरे पर चुनाव लड़ रही है?:खेल मंत्री अनुराग ठाकुर बोले- पीएम चेहरा है, इसे बगैर फेस नहीं कह सकते
सवाल: बीजेपी बगैर चेहरे पर चुनाव लड़ रही है?:खेल मंत्री अनुराग ठाकुर बोले- पीएम चेहरा है, इसे बगैर फेस नहीं कह सकते

जयपुर : सूचना प्रसारण, यूथ अफेयर और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर रविवार काे जयपुर में रहे। उन्हाेंने क्रिकेट से लेकर राजस्थान से जुड़े सियासी मुद्दाें पर बात की। उन्हाेंने दावा किया राजस्थान की जनता अपराध, भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण से आहत है। कांग्रेस की ईडी की कार्रवाई पर उन्होंने कहा- कांग्रेस सिर्फ हार का ठीकरा फोड़ रही है।
गहलाेत सात गारंटियाें के दम पर है, बीजेपी कैसे खुद की सफलता का दम भर रही है ?
जनता के बीच से जाे बात निकलती है उससे स्पष्ट है कि प्रदेश में कमल खिलेगा।
सीएम गहलाेत कहना है एफआई की अनिवार्यता के कारण ये आंकड़े बढ़े हुए मिले है?
दावा करता हूं कि अपराधियाें के हाैसले बुलंद है। खासकर महिलाओं के खिलाफ अपराध में।
बीजेपी बगैर चेहरे पर चुनाव लड़ रही है, ऐसे में जनता के मिजाज काे कैसे भांप लिया।
पीएम चेहरा हैं। इसे बगैर फेस नहीं कह सकते।