Rajasthan election: सरकार से ज्यादा समाज पर भरोसा, अशोक गहलोत को लेकर क्या सोचता है माली समुदाय
माली समाज के एक दुकानदार जगदीश ने अमर उजाला को बताया कि यहां पर उन्हें अपने समुदाय की ओर से रोजगार का अवसर उपलब्ध कराया गया है। इसके लिए किसी सरकार की तरफ से कोई सहायता नहीं दी गई है। उन्हें सरकार से ज्यादा अपने समुदाय पर भरोसा है...
विधानसभा चुनाव 2023 : राजस्थान के नागौर जिले में जिला मुख्यालय के पास ही एक सब्जी मंडी है। यह सब्जी मंडी इस मायने में खास है कि इसका विकास किसी सरकार की सहायता से नहीं, बल्कि माली समुदाय विशेष के द्वारा किया गया है। माली समुदाय ने अपने समाज के गरीब लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए जिला मुख्यालय के बिल्कुल करीब इस सब्जी मंडी को विकसित किया है। यहां पर 130 दुकानें हैं, जिसमें केवल माली समुदाय के लोग ही सब्जी बेच सकते हैं। सब्जी बेचने के लिए बहुत अच्छी तरह से दुकानों को बनाया गया है, जमीन से लगभग ढाई-तीन फीट ऊपर दुकानदारों को बैठने, सब्जियां लगाने के लिए जगह बनाई गई है। दुकानदारों को हर महीने केवल 300 रुपये का किराया चुकाना पड़ता है। इसके बदले में उन्हें यहां सब्जी बेचने का अवसर दिया जाता है। बिजली, पानी और पंखा इत्यादि की सुविधा पूरी तरह मुफ्त है।
माली समाज के एक दुकानदार जगदीश ने अमर उजाला को बताया कि यहां पर उन्हें अपने समुदाय की ओर से रोजगार का अवसर उपलब्ध कराया गया है। इसके लिए किसी सरकार की तरफ से कोई सहायता नहीं दी गई है। उन्हें सरकार से ज्यादा अपने समुदाय पर भरोसा है। समुदाय के लोग अपने समाज की गरीब बेटियों की शादी कराने, रोजगार उपलब्ध कराने से लेकर बच्चों की उचित शिक्षा के हर प्रबंध करते हैं। किसी सरकार से इसी सुविधा को पाने के लिए उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ता, लेकिन समाज के लोग इसे अपनी जिम्मेदारी समझते हुए सबको यह अवसर उपलब्ध कराने की कोशिश करते हैं।
Rajasthan Election:नागौर – फोटो