[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

100 साल की केसर देवी बोली- धन्यवाद निर्वाचन आयोग:सीकर में होम वोटिंग के जरिए तीसरे दिन 773 बुजुर्ग व PWD ने किया मतदान


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

100 साल की केसर देवी बोली- धन्यवाद निर्वाचन आयोग:सीकर में होम वोटिंग के जरिए तीसरे दिन 773 बुजुर्ग व PWD ने किया मतदान

100 साल की केसर देवी बोली- धन्यवाद निर्वाचन आयोग:सीकर में होम वोटिंग के जरिए तीसरे दिन 773 बुजुर्ग व PWD ने किया मतदान

सीकर : सीकर में होम वोटिंग के तीसरे दिन गुरुवार को 80 वर्ष से अधिक और पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के कुल 773 मतदाताओं ने घर से मतदान किया। वहीं सीकर जिलेभर में अब तक तीन दिन में जिले के 2307 मतदाताओं ने घर से मतदान किया है।

निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, धोद कुणाल राहड़ ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र धोद की ग्राम पंचायत सिंघरावट निवासी 100 वर्षीय बुजुर्ग महिला रामेश्वरी ने होम वोटिंग की सुविधा का लाभ उठाते हुए विधानसभा चुनाव-2023 के तहत अपना वोट डाला। होम वोटिंग के लिए आवेदन किए जाने के पश्चात गुरुवार को मतदान दल उनके घर पहुंचा. जहां भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सम्पूर्ण प्रक्रिया का पालन करते हुए मतदान दल द्वारा पोस्टल बैलेट के माध्यम से उनका वोट डलवाया गया। विधानसभा क्षेत्र धोद में ही 100 वर्षीय केशर देवी ने गुरुवार को घर से ही मतदान किया।

100 साल की रामेश्वरी देवी मतदान करती हुई l
100 साल की रामेश्वरी देवी मतदान करती हुई l

केसर देवी ने कहा कि होम वोटिंग सुविधा से हम बुजुर्ग लोगों को लोकतंत्र के त्यौहार में भागीदारी सुनिश्चित करने का अवसर प्राप्त हुआ है इसलिए हम भारत निर्वाचन आयोग को धन्यवाद देना चाहते हैं।

वहीं जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ स्वामी ने बताया कि होम वोटिंग के लिए पात्र जिले में 3 हजार 266 बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाता है। इनमें से 80 वर्ष से ऊपर वरिष्ठ नागरिकजन 2678 व 588 दिव्यांग मतदाता है।

Related Articles