झुंझुनूं : विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी राजेंद्र भाम्बू के अग्रसेन सर्किल स्थित कार्यालय में बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने उनको समर्थन दिया। शहर के मुस्लिम के समुदाय के पार्षद, पूर्व पार्षद, जनप्रतिनिधि, बुजुर्ग व युवा एकत्रित होकर राजेंद्र भाम्बू के कार्यालय में पहुंचे और समर्थन दिया।
पार्षद मकबूल हुसैन, पार्षद इशाक फुलका, पार्षद जब्बार फुलका, पार्षद प्रतिनिधि यासीन रंगरेज, पूर्व पार्षद तैयब अली रंगरेज, पूर्व पार्षद इदरीश, पूर्व पार्षद इलियास व्यापारी, हाजी मो. अली खोखर, अकबर सिंघानियां, मो. फारूक सत्तार अली, शौकत अली, पूर्व पार्षद जाकिर चौहान ने संयुक्त रूप से भाम्बू को समर्थन देते हुए झुंझुनूं के लिए उपयुक्त जनप्रतिनिधि बताया। इसी तरह केमिस्ट एसोसियेशन के अध्यक्ष श्यामसुंदर डालमिया ने समर्थन दिया। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सुमित्रासिंह ने राजेंद्र भाम्बू को शिक्षित और सेवाभावी व्यक्तित्व बताते हुए समर्थन देने की अपील की। इस मौके पर राजेंद्र भांबू ने कहा कि आप सब के साथ से झुंझुनूं में बदलाव का मार्ग प्रशस्त हो गया है।