जयपुर : आदर्श नगर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी विधायक रफीक खान ने शुक्रवार को क्षेत्र में जनसंपर्क किया। इस दौरान स्थानीय निवासियों की ओर से जगह-जगह फूलमालाओं से उनका स्वागत किया गया। रफीक खान ने टीला संख्या एक और छह में जनसंपर्क किया। इस दौरान स्थानीय पार्षद एवं मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में साफा पहनाकर उनका स्वागत किया गया।
इसके बाद जवाहर नगर मामा की होटल, माधव नगर वार्ड 99, बगराना, जवाहरनगर वार्ड 93 वाईट हाउस (गोल मार्केट) में जनसंपर्क किया गया व लोगो से समस्याओं के समाधान और विकास पर चर्चा की।
विधायक रफीक खान ने सर्वानंद व्यापार मंडल की ओर से बाजार में की गई सजावट का भी शुभारंभ किया। इसके बाद अधिवक्ता टीम के साथ जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया,जिसमें खान ने राज्य सरकार की ओर से आमजन को दी गई निशुल्क बिजली, मोबाइल, दवा योजना जैसी योजनाओं पर चर्चा की। उन्होनें कहा कि क्षेत्र में पिछले पांच साल के विकास की तुलना पुराने भाजपा के कार्यकाल से करे तो दोनों में दिन-रात का अंतर देखने को मिलेगा।
रफीक खान ने जनसंपर्क के दौरान हाल ही में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा शुरू की गई सात गारंटी योजना का जिक्र करते हुए इसे जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया।