[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नीमकाथाना में वोटा रा न्योता कार्यक्रम:पीले चावल बांटकर की मतदान की अपील, 750 आंगनबाड़ी केंद्रों से पहुंचेंगे 6215 घरों तक


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़देशनीमकाथानाराजस्थान

नीमकाथाना में वोटा रा न्योता कार्यक्रम:पीले चावल बांटकर की मतदान की अपील, 750 आंगनबाड़ी केंद्रों से पहुंचेंगे 6215 घरों तक

नीमकाथाना में वोटा रा न्योता कार्यक्रम:पीले चावल बांटकर की मतदान की अपील, 750 आंगनबाड़ी केंद्रों से पहुंचेंगे 6215 घरों तक

नीमकाथाना : मतदाता जागरूकता को लेकर नीमकाथाना की स्वीप टीम ने एक नवाचार करते हुए जिले में वोटां रा न्योता कार्यक्रम लॉन्च किया। कार्यक्रम की शुरुआत ग्राम पंचायत माउंडा खुर्द में की गई।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला स्वीप नोडल प्रभारी मुरारी लाल शर्मा रहे। महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक संजय चेतानी, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी राधेश्याम योगी, बीडीओ संपत राम सैनी, अतिथि के रूप में शामिल हुए। महिलाओं ने स्वीप का संदेश देने वाली रंगोली सजाई। उपनिदेशक संजय चेतानी ने बताया कि नवगठित नीमकाथाना जिले में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका, सहयोगिनी, साथिन, राजीविका के सहयोग से जिले के प्रत्येक घर में जाकर मतदाताओं को पीले चावल देकर मतदान करने का न्योता देंगे।

मुरारी लाल शर्मा ने कहा कि निर्वाचन आयोग का यह प्रयास है कि प्रत्येक मतदाता अपने मत का प्रयोग करे, इसके लिए ना केवल सघन मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, बल्कि 80 वर्ष से अधिक के वयोवृद्ध व्यक्तियों के लिए घर से ही वोट डलवाने की व्यवस्था की गई है। अनेक मोबाइल ऐप जैसे दिव्यंगों के लिए सक्षम, नो योर कैंडिडेट, विएचए, सी विजिल जारी कर मतदान प्रक्रिया को सुगम बनाया गया है। इसके बाद जिले की स्वीप टीम के सभी अधिकारियों माउंडा खुर्द के वार्ड नंबर 7 में स्थित अनेक मतदाताओं के घर मे जाकर मतदाताओं को पीले चावल देकर वोट डालने की अपील की। उपनिदेशक संजय चेतानी ने बताया कि आज नीमकाथाना जिले के सभी विधान सभा क्षेत्रो में 750 से ज्यादा आंगनबाड़ी कार्मिकों ने 6215 घरों में मतदाताओं से सम्पर्क कर पीले चावल दिए और वोट डालने का न्योता दिया।

Related Articles