[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चिड़ावा BCMO ने आचार संहिता का किया उल्लंघन:अपनी फेसबुक पर लगाया प्रत्याशी का वीडियो, बोले- उन्हें नहीं पता कैसे लगा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

चिड़ावा BCMO ने आचार संहिता का किया उल्लंघन:अपनी फेसबुक पर लगाया प्रत्याशी का वीडियो, बोले- उन्हें नहीं पता कैसे लगा

चिड़ावा BCMO ने आचार संहिता का किया उल्लंघन:अपनी फेसबुक पर लगाया प्रत्याशी का वीडियो, बोले- उन्हें नहीं पता कैसे लगा

चिड़ावा : चिड़ावा बीसीएमओ डॉ. अनिल लाम्बा ने लक्ष्मणगढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी गोविंद सिंह डोटासरा की नामांकन रैली का वीडियो अपने फेसबुक वॉल पर लगाकर आचार संहिता का उल्लंघन किया है। जब बात निर्वाचन अधिकारियों तक पहुंची तो उन्होंने बुधवार को दोपहर में इसे फेसबुक से हटा दिया। हालांकि डॉ. लांबा ने इस बारे में अनभिज्ञता जताई है।

लक्ष्मणगढ़ विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गोविंद सिंह डोटासरा ने 2 नवंबर को अपना नामांकन दाखिल किया था। इस मौके पर निकाली नामांकन रैली का वीडियो बीसीएमओ डॉ. अनिल लांबा ने अपने फेसबुक अकाउंट पर लगाया था। इसमें गाड़ी की छत पर खड़े होकर स्वयं डोटासरा एक गीत की धुन पर नाचते नजर आ रहे थे।

इस संबंध में चिड़ावा बीसीएमओ डॉ. अनिल लांबा से बात की गई तो उन्होंने अनभिज्ञता जताई। उनका कहना था कि मेरे पास भी फोन आया था। मैंने तो ऐसा कोई वीडियो लगाया नहीं। बच्चों ने लगा दिया होगा। मैं इसे चेक करवा रहा हूं। बच्चे कई बार कर देते हैं, इसलिए मैंने पासवर्ड भी चेंज कर दिया है।

उधर, जिला निर्वाचन अधिकारी बचनेश अग्रवाल ने कहा- अगर कोई सरकारी कार्मिक इस तरह के वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लगाता है तो यह गलत है। यह सीधा-सीधा आचार संहिता का उल्लंघन है। इस संबंध में रिपोर्ट आने पर संबंधित के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Related Articles