जेजेटी के अमन ने पुणे के सागर मुगले को 2-0 से हराकर जीता गोल्ड मेडल
जेजेटी के अमन ने पुणे के सागर मुगले को 2-0 से हराकर जीता गोल्ड मेडल

झुंझुनूं : जेजेटी यूनिवर्सिटी में चल रही साउथ वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी ताइक्वांडो चैंपियनशिप के दूसरे दिन पुरुष वर्ग के 58 किलो वर्ग के सेमीफाइनल व फाइनल मुकाबले खेले गए।
खेल निदेशक डॉ.अरुण कुमार ने बताया कि फाइनल मुकाबला जेजेटी यूनिवर्सिटी व भारतीय विद्यापीठ यूनिवर्सिटी पुणे के बीच खेला गया। जिसमें जेजेटी के अमन ने पुणे के सागर मुगले को 2-0 से हराकर गोल्ड मेडल जीता। जबकि पुणे के सागर ने सिल्वर मेडल तथा भर्तिहार यूनिवर्सिटी कोयंबटूर के प्रसन्ना एस व मदुरई कामराज यूनिवर्सिटी के दिनेश कुमार ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। इसी प्रकार 54 किलो वर्ग में क्वार्टरफाइनल मुकाबले हुए। जिसमें नॉर्थ महाराष्ट्र यूनिवर्सिटी जलगांव के पी नीलेश ने कालिकट यूनिवर्सिटी के एमयू सेमिल को 2-0 से, काकतिया यूनिवर्सिटी वारंगल के एम सुजीत ने रामकृष्ण मिशन विवेकानंद एज्युकेशन एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट कोयंबटूर के आर मनोज को 2-1 से, 74 किलो वर्ग के
क्वार्टरफाइनल मुकाबलों में महाराजा गंगासिंह यूनिवर्सिटी बीकानेर के तरुण लोयल ने मदुरई कामराज यूनिवर्सिटी के नारायण ई को 2-0 से, जेजेटी के गोहिल यशराज ने शेखावाटी सीकर के रोहिताश गुर्जर को 2-0 से, 87 किलो वर्ग के क्वार्टरफाइनल मुकाबलों में रविंद्र नाथ टैगोर भोपाल के पी नाहिल अली ने नॉर्थ महाराष्ट्र यूनिवर्सिटी के महाजन पुष्कर रमेश को 2-1 से, पारुल यूनिवर्सिटी, वडोदरा के ऋषिकेश लालोजे ने राजस्थान यूनिवर्सिटी, जयपुर के दीपराज को 2-1 से, महाराजा सूरजमल ब्रज यूनिवर्सिटी, भरतपुर के वीर प्रताप ने जवाहरलाल नेहरू टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी, हैदराबाद के एस रवि राजू को 2-0 से हराया।
निदेशक डॉ. अरुण ने बताया कि प्रतियोगिता में 117 यूनिवर्सिटी की टीम शामिल हो रही है। जिनमें 496 पुरुष खिलाड़ी आए है। प्रेसिडेंट डॉ. देवेंद्र सिंह ढुल ने बताया कि इस प्रतियोगिता के लिए प्रत्येक भार वर्ग की 18 विजेता खिलाड़ियों का चयन होगा। जो ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी ताइक्वांडो चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक विजेता वर्ल्ड यूनिवर्सिटी के लिए चयनित होगी। जो जुलाई 2024 में कोरिया में होने वाली प्रतियोगिता में शामिल होंगे।
इस दौरान जेजेटी निदेशक उमा विशाल टीबड़ेवाल, रजिस्ट्रार अजीत कासवान, डॉ. अंजु सिंह, प्रो प्रेसिडेंट डॉ. मधु गुप्ता, डायरेक्टर एस्टेट डॉ. बालकृष्ण टीबड़ेवाल, डॉ. अमन गुप्ता, मनोज गोयल, डॉ. सतीश ढुल, डॉ. रामदर्शन फोगाट, डॉ सुरेंद्र कुमार, डॉ. सुभाष देसाई, डॉ. स्वाति देसाई आदि मौजूद रहे।