[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, कार्यालय झुंझुनू द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
G.K

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, कार्यालय झुंझुनू द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, कार्यालय झुंझुनू द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए सामान्य ज्ञान से संबंधित सवाल

सवाल – हाल ही भारत ने किस देश को अपने राजनयिकों की संख्या कम करने के लिए कहा है

जवाब –  कनाडा

सवाल – हाल ही कहां स्थित ‘शांति निकेतन’ को यूनेस्को ने अपनी विश्व धरोहर सूची में शामिल किया है

जवाब –  बीरभूम (पश्चिम बंगाल)

सवाल – हाल ही किस प्रदेश में दुर्लभ धातु वैनेडियम पाया गया है

जवाब –  गुजरात

सवाल – हाल ही किस देश में बारिश का 140 वर्षों का रिकॉर्ड टूटा है

जवाब –  हांगकांग

सवाल – किस जनजाति का संबंध कत्था उद्योग से है

जवाब –  खैरवार

सवाल – भारत में पहला रेल मार्ग कहां से कहां तक के लिये खुला था

जवाब –  बॉम्बे से थाणे

सवाल – अलीनगर की संधि पर कब हस्ताक्षर हुए

जवाब –  फरवरी 1757

सवाल – निहाल टावर (घंटाघर) किस शहर में स्थित है

जवाब –  धौलपुर

Related Articles