जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया प्रशिक्षण स्थल का निरीक्षण
जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया प्रशिक्षण स्थल का निरीक्षण

झुंझुनूं : जिला निर्वाचन अधिकारी बचनेश अग्रवाल ने बुधवार को जिला मुख्यालय पर मतदान दलों के आयोजित होने वाले द्वितीय प्रशिक्षण की आवश्यक तैयारियों एवं व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रशिक्षण प्रभारियों को निर्देश दिए कि प्रशिक्षण के दौरान मतदानकर्मियों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो, यह सुनिश्चित किया जाए।
इस दौरान एडीएम मुरारीलाल शर्मा, प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के प्रभारी एवं मंडावा एसडीएम ओमप्रकाश चंदेलिया, महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक विप्लव न्यौला, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मो. अनीश, सहायक प्रशासनिक अधिकारी नावेद आदि मौजूद रहे।