पुस्तक का हुआ विमोचन:राजकीय स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय खेतड़ी
पुस्तक का हुआ विमोचन:राजकीय स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय खेतड़ी

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : साहिल गर्ग
खेतड़ी : आज स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय,खेतड़ी में पुस्तक का विमोचन महाविद्यालय प्राचार्य श्री महिपाल के द्वारा किया गया , यह पुस्तक सहायक आचार्य उमा शंकर , विनोद कुमार, डॉ रतन लाल कुमावत ओर डॉ जगराम गुर्जर द्वारा संपादित की गई है। जिसका नाम सतत विकास : मुद्दे एवं चुनोतियाँ है।
इस अवसर पर प्रोफेसर डॉ रामनारायन झा ने सभी को बधाई व शुभकामनाएं दी । महाविद्यालय में हुए इस विमोचन कार्यक्रम में डॉ लोकेश सोनी, डॉ अनिल मिश्रा, डॉ अनिल मावर, संदीप सैनी , जितेन्द्र सैनी, जयप्रकाश, सचिन चौधरी, विकास यादव, उपस्थित रहे।