नीमकाथाना में महिलाओं ने मनाया करवा चौथ उत्सव:मेहंदी से हाथों पर लिखवाया स्वीप, लोगों से मतदान करने की अपील
नीमकाथाना में महिलाओं ने मनाया करवा चौथ उत्सव:मेहंदी से हाथों पर लिखवाया स्वीप, लोगों से मतदान करने की अपील

नीमकाथाना : नीमकाथाना भारतीय संस्कृति, परम्परा और अखंड सौभाग्य के प्रतीक पर्व करवा चौथ के अवसर पर नीमकाथाना में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा एक अभिनव नवाचार करते हुए सामूहिक रूप से करवा चौथ उत्सव का आयोजन किया गया।
महिला मतदाताओं ने मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप के अंतर्गत हाथों में मेहंदी से स्वीप लिखवा कर सामूहिक रूप से लोकगीतों के माध्यम से शत प्रतिशत मतदान का संकल्प लिया। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक संजय चेतानी ने कहा कि मतदान हमारा केवल अधिकार ही नहीं, बल्कि नैतिक कर्तव्य भी है। ये हम सब की जिम्मेदारी है कि हम अपने सभी परिचितों, परिजनों को आगामी चुनावों में शत प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित करें।

इस अवसर महिला पर्यवेक्षक सरोज इंदुलिया ने कहा कि करवा चौथ के साथ लोकतंत्र का त्योहार भी जरूरी है, इसमें भी सभी महिलाओं को बढ़ चढ़ के हिस्सा लेना चाहिए। इसके बाद मौजूद सभी महिलाओं को आगामी चुनावों में बिना किसी भय या पक्षपात के निर्भीक हो कर मतदान करने की शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर कृषि पर्यवेक्षक प्रियंका, डॉक्टर भावना, महिला सुपरवाइजर सोनिया यादव, बबिता कुमावत, इंदिरा , किरण ,सरोज सहित अनेक महिलाएं मौजूद रही।