खेतड़ी : खेतड़ी में वन विभाग की टीम ने अवैध खनन खिलाफ कार्रवाई करते हुए अल सुबह पत्थरों से भरे एक ट्रैक्टर को जब्त किया है। इस दौरान ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया।
वन विभाग के रेंजर विजय कुमार फगेड़िया ने बताया कि माकड़ों के प्रतिबंधित वन क्षेत्र में अवैध खनन को लेकर शिकायतें मिल रही थी। जिस पर कार्रवाई को अंजाम देने के लिए वन विभाग की ओर से एक विशेष टीम का गठन कर वन क्षेत्र में दबिश दी गई। इस दौरान कुछ ट्रैक्टर चालकों द्वारा अवैध रूप से खनन कर पत्थर भरने का काम किया जा रहा था। विभाग की टीम जैसे ही मौके पर पहुंचे की खनन करने में जुटे लोग भागने लगे। इस दौरान वन विभाग की टीम ने उनका पीछा किया तो रेलवे लाइन सिंघाना के पास घेराबंदी कर एक ट्रैक्टर को रुकवा लिया, जिसमें अवैध रूप से खनन कर ले गए पत्थर भरे हुए थे।
विभाग की कार्रवाई के दौरान ट्रैक्टर चालक अंधेरा का फायदा उठाते हुए ट्रैक्टर को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। जिस पर वन विभाग की टीम ने अवैध रूप से पत्थरों से भरे ट्रैक्टर को जब्त कर लिया तथा उसे सिंघाना वन चौकी में ले जाया। विभाग की ओर से दो दिन पहले ही टीम ने अवैध लड़कियों की कटाई को लेकर परिवहन करने के मामले में कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर हरि लकड़ियों से भरी पिकअप को जब्त किया गया था। इस दौरान टीम में सहायक वनपाल सत्यवान पूनिया, वनरक्षक शाहरुख खान, ओम प्रकाश, साधु राम, ईश्वर सिंह, महिपाल सिंह रिणवा आदि शामिल थे।