ब्यावर : विधानसभा चुनाव को लेकर की जा रही नाकाबंदी के दौरान ब्यावर पुलिस ने 9 लाख 8 हजार रुपए जब्त किए हैं। साथ ही दो व्यक्तियों को भी हिरासत में लिया है। पुलिस ने मामले की सूचना इनकम टैक्स विभाग को भी दे दी है।
ब्यावर जिला पुलिस अधीक्षक मनीष चौधरी ने बताया कि विधानसभा चुनाव के चलते निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में नाकाबंदी की जा रही है। साकेत नगर थाना पुलिस की टीम ने मंगलवार को नाकाबंदी के दौरान एक कार को रुकवाया और तलाशी ली तो उसमें से 6 लाख 55 हजार नगदी बरामद हुई। कार चालक से पूछताछ की गई तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। इसके बाद टीम ने कार सवार गुजरात निवासी अर्पित कुमार को डिटेन कर पूछताछ शुरू कर दी है।
इधर, एसपी मनीष चौधरी ने बताया कि विजयनगर थाना पुलिस ने केकड़ी रोड पर नाकाबंदी की थी। यहां भी एक गाड़ी को रुकवाया तलाशी ली गई तो उसमें 2 लाख 53 हजार 80 रुपए बरामद किए गए। अजमेर निवासी कार चालक अनुज चौहान को हिरासत में लिया गया है। चौधरी ने बताया कि दोनों ही मामलों में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को सूचना दे दी गई है। इसके साथ ही नगदी से जुड़े दस्तावेज भी दोनों युवकों से मंगाए गए हैं।