महिला उत्थान को समर्पित रही हैं प्रदेश की गहलोत सरकार
उदयपुरवाटी : महिला कांग्रेस कार्यकारणी की मीटिंग ब्लॉक अध्यक्ष प्रियंका सैनी की अध्यक्षता में बागड़ी भवन में आयोजित हुई। मीटिंग में बतौर मुख्य अतिथि पर्वेक्षक केंद्रीय प्रभारी जया कर्नाटक, महिला प्रदेश सचिव अल्का आर्या, झुंझुनूं जिलाध्यक्ष तारा देवी पूनियां, मीनू सैनी, पूर्व पार्षद प्रेमलता शर्मा रही ।
मीटिंग में बोलते हुए केंद्रीय प्रभारी जया कर्नाटक ने कहा की प्रदेश की कांग्रेस सरकार महिला उत्थान को समर्पित रही है,उन्होंने ने राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के द्वारा किये गए महिलाओं से वायदे को दोहराते हुए कहा कि पुनः सरकार बनते ही घर की मुखिया के दस हजार रुपए वार्षिक शुरू किए जाएंगे।
जिलाध्यक्ष तारा पूनियां ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने महिलाओं को सामाजिक सुरक्षा दी है,तथा समाज मे जीने का हक दिलवाया है,मीटिंग का संचालन कांग्रेस जिला सचिव अजय तसीड. ने किया।
इस कार्यक्रम में प्रिंयका बीएल सैनी, सुमन देवी, फातमा बानो, रहीसा बानो, आची सैनी, बीएल सैनी, केडी सैनी उपस्थित रहे। कांग्रेस जिला महासचिव डॉ मुकेश बागड़ी ने सभी का आभार जताया।