भिवाड़ी (अलवर) : सोशल मीडिया पर बने दोस्त नसरुल्लाह से निकाह करने पाकिस्तान गई अंजू (34) अब भारत लौटने की तैयारी कर रही है। अंजू ने पाकिस्तान सरकार से भारत लौटने के लिए एनओसी मांगी है। मंजूरी मिलते ही अंजू अपनी 15 साल की बेटी और 6 साल बेटे से मिलने भारत आ सकती है।
रविवार को अंजू के पाकिस्तानी पति ने मीडिया को बताया- ‘हम इस्लामाबाद में आंतरिक मंत्रालय से एनओसी का इंतजार कर रहे हैं। इसके लिए हमने पहले ही आवेदन कर दिया है। एनओसी प्रक्रिया थोड़ी लंबी है। इसे पूरा होने में समय लगता है। जैसे ही मंजूरी मिलेगी, अंजू भारत जाएगी और अपने बच्चों से मिलेगी। वो अपने बच्चों से मिलने के लिए मानसिक रूप से परेशान है।’
‘उससे सरकार पूछे, वो पाकिस्तान क्यों गई’
वहीं, इस बारे में भारत में अंजू के पति अरविंद का कहना है- ‘अंजू से इस बारे में मेरी कोई बातचीत नहीं हुई है। मैं भी मीडिया पर ही ये सब देख और सुन रहा हूं। अगर वो भारत आती है तो वो कहां रहेगी, इस बारे में मुझे जानकारी नहीं है।’
अरविंद ने कहा- ‘अंजू के बारे में सरकार ही उससे पूछेगी कि उसके पाकिस्तान जाने की असली वजह क्या थी। अब वो भारत किसलिए आ रही है। मैं अपने बच्चों के साथ खुश हूं। मुझे उससे कोई लेना-देना नहीं है। मैं अपने बच्चों के भविष्य के विषय में सोचता हूं। किसी से कोई मतलब नहीं है।’
भिवाड़ी एसपी योगेश दाधीच ने कहा- अंजू के पाकिस्तान से भारत आने की कोई सूचना नहीं मिली है। अभी हमने अंजू के मामले को देखा भी नहीं है। इस विषय में स्टडी करेंगे। अगर अंजू भिवाड़ी आती है तो कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।
मानहानि सहित अन्य धाराओं में दर्ज है मुकदमा
अंजू के पाकिस्तान में शादी करने के बाद अरविंद ने 5 अगस्त को फूलबाग थाने में केस दर्ज करवाया था। पुलिस ने अंजू के खिलाफ IPC की धारा 494 (पहली शादी के होते हुए दूसरी शादी करना), 500 (मानहानि), 506 (जान से मारने की धमकी देना), IT ACT 43/66 (किसी डिवाइस से आपत्तिजनक सामग्री भेजना/गोपनीय डाटा का ट्रांजेक्शन) का मामला दर्ज किया था।
पति से झूठ बोलकर पाकिस्तान चली गई थी अंजू
जुलाई में राजस्थान के भिवाड़ी में स्थित टेरा एलिगेंसी सोसाइटी में रहने वाली अंजू नसरुल्लाह से मिलने के लिए पाकिस्तान पहुंच गई थी। अंजू 20 जुलाई को अपने पति को एक शादी में जाने के लिए बताकर घर से निकली थी।
ठीक तीन दिन बाद 23 जुलाई को अचानक मीडिया में खबरें आईं कि अंजू अपने एक प्रेमी से मिलने पाकिस्तान पहुंच गई है। वह उससे शादी करने जा रही है। 25 जुलाई को अंजू ने नसरुल्लाह से निकाह कर लिया और अंजू से फातिमा बन गई। तब से अभी तक वह पाकिस्तान में नसरुल्लाह के साथ खैबर पख्तूनख्वा में है।